forbes ने ट्विटर पर शेयर की रिपोर्ट, करप्शन में भारत को बताया 'टॉपर'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार करप्शन को लेकर भले ही कितने सख्त रवैये अपनाने और करप्शन कम होने के दावे कर रही हो, लेकिन सच तो ये है कि भारत अभी भी पूरे एशिया में सबसे करप्ट कंट्री है। ये कहना है प्रतिष्ठित मैग्जीन "forbes" का। forbes ने मार्च में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें उसने भारत को एशिया में सबसे "करप्ट कंट्री" बताया था। आज एक बार फिर इस रिपोर्ट की चर्चा हो रही है क्योंकि करीब 6 महीने पुरानी इस रिपोर्ट को forbes ने एक बार फिर से अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस ट्वीट में forbes ने भारत को पहले, वियतनाम को दूसरे और थाइलैंड को तीसरे नंबर पर रखा है। हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जबकि 5वें नंबर पर म्यांमार को रखा गया है।
क्या है इस रिपोर्ट में?
forbes की इस रिपोर्ट में एशिया के टॉप-5 करप्ट देश के बारे में बताया गया है। साथ ही ये भी बताया है कि वो किस कारण से करप्ट है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, forbes का कहना है कि भारत करप्शन के मामले में पहले नंबर पर है, यहां पर 69% करप्शन किया जाता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 6 में से 5 पब्लिक सर्विस में करप्शन किया जाता है, जिसमें स्कूल, अस्पताल, ID डॉक्यूमेंट्स, पुलिस और यूटीलिटी सर्विस शामिल है। रिपोर्ट का कहना है कि इन सर्विस का फायदा लेने के लिए आधे से ज्यादा लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 53% लोगों का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार को लेकर सख्त हैं और वो इसके खिलाफ सही काम कर रहे हैं।
6 महीने पुरानी है ये रिपोर्ट
forbes ने 31 अगस्त को अपने ट्विटर अकाउंट पर जो रिपोर्ट शेयर की है, वो 6 महीने पहले यानी मार्च में जारी की गई थी। forbes ने एक बार फिर से इस रिपोर्ट को शेयर कर लोगों में आग लगा दी है। इस रिपोर्ट के जरिए लोग मोदी सरकार को घेरने में लग गए हैं। यूजर्स का कहना है कि मोदी सरकार ने उनसे वोट लेकर बेवकूफ बनाया है।

Created On :   1 Sept 2017 2:56 PM IST