विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने मलेशिया सरकार के मानव संसाधन मंत्री शिवकुमार वरराराजू नायडू के साथ द्विपक्षीय बैठक की

विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने मलेशिया सरकार के मानव संसाधन मंत्री शिवकुमार वरराराजू नायडू के साथ द्विपक्षीय बैठक की
प्रवासी भारती सम्मेलन लाइव अपडेट विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने मलेशिया सरकार के मानव संसाधन मंत्री शिवकुमार वरराराजू नायडू के साथ द्विपक्षीय बैठक की
हाईलाइट
  • मातृ भूमि के बीच संबंध बहुत गहरा

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारती सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने मलेशिया सरकार के मानव संसाधन मंत्री शिवकुमार वरराराजू नायडू के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

विदेश मंत्री ने कहा हमारा प्रयास प्रवासी भारतीयों के लिए अपने समर्थन को अधिक से अधिक करना है। हमारा लक्ष्य ऑनलाइन तंत्र के माध्यम से शिकायतों के निवारण पर ध्यान केंद्रित करना है। मुझे विश्वास है कि देश और विदेश में भारतीय युवा इस देश के विकास को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। 

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डायस्पोरा है और कई लोग कहेंगे कि सबसे प्रतिभाशाली हैं। लेकिन हमारे बारे में सबसे अनोखी बात यह है कि विदेशों में समुदाय और मातृ भूमि के बीच संबंध बहुत गहरा है। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित प्रवासी भारती सम्मेलन में कहा कि अगर टेक्नॉलॉजी की बात करें तो भारतीयों ने इंजीनियरिंग और टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल अपना लोहा मनवाया है बल्कि कई स्थानों पर ऐसी स्थिति पैदा हुई है कि अगर भारतीय न हो तो कंपनियों का काम ठप हो जाए

सीएम चौहान ने आगे कहा कि जब मैं नवाचार की बात करता हूं तो गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, IBM, मास्टरकार्ड जैसी बहुराज्य दफ्तर में केवल भारतीय ही नज़र आएंगे। इन कंपनियों के डेवलपमेंट लैब से लेकर बोर्ड रूम तक आज भारतीय आसीन हैं। 

प्रधानमंत्री जी ने 'मेक इन इंडिया' कहा तो सारी चीज़ें भारत में बनने लगीं। डिजिटल इंडिया से पूरी दुनिया का 40% डिजिटल पेमेंट भारत में हो रहा है और स्किल इंडिया से नौजवानों को कौशल सिखाया जा रहा है। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से 108 साल पहले वापस आए थे। पूरे विश्व में हर 6 में से 1 व्यक्ति भारतीय है। यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि भारतीय मूल के प्रतिभाशाली दिमागों ने दुनिया भर के टेक पावर हाउसों में अपनी प्रतिभा के साथ एक रणनीतिक भूमिका निभाई। 

Created On :   8 Jan 2023 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story