पाक के युवा ने इलाज के लिए सुषमा को लिखा,भाई का लीवर ट्रांसप्लांट कराना है

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज जितनी पाप्यूलर देश में हैं उतनी ही विदेश में भी हैं, खासकर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में।सुषमा की मानवता से सभी वाकिफ है कि वो किस कदर जल्द ही पिघल कर दूसरों की मदद के लिए तैयार रहती हैं। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब एक बार फिर उन्होंने पाकिस्तानी युवक को मडिकल वीजा देने की घोषणा की है। युवक ने कुछ दिन पहले ही सुषमा स्वराज से भारत आकर अपना इलाज कराने की अनुमति मांगी थी। युवक ने स्वराज को इस बाबत ट्वीट कर लिखा था कि "अल्लाह के बाद आप ही हमारी आखिरी उम्मीद हैं। हमारी मदद करें।" शाहजैब इकबाल नाम के युवक ने पाकिस्तान में भारतीय हाई कमिशन से अपने भाई का लीवर ट्रांसप्लांट के लिए भारत का वीजा मांगा था।
इकबाल के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उन्हें वीजा देने की बात कही। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारत तुम्हें कभी नाउम्मीद नहीं होने देगा। मैंने इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमिशन से तुम्हारे परिवार को तुरंत वीजा जारी करने को कहा है। उन्होंने किश्वर सुलताना नाम की महिला, जिन्हें नोए़डा के एक अस्पताल से लीवर ट्रांसप्लांट कराना है, को भी वीजा देने की घोषणा की। विदेश मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोषणा की थी कि भारत मानवता को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के हर मरीज के लिए तुरंत वीजा उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश करेगा।
हालांकि भारत सरकार के इस पहल का इस्लामाबद ने यह कहते हुए विरोध किया था कि इस तरह की कोई भी शर्त राजनयिक नियमों की अनदेखी है. और इससे पहले जुलाई में जब ट्यूमर के एक मरीज को वीजा दिया गया तो उस समय ऐसे किसी लेटर की मांग नहीं की गई थी। बता दें कि गुरुवार को नियमित प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा था कि चुनिंदा पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी करने की भारतीय नीति "खेदजनक" है।
Created On :   26 Nov 2017 11:12 AM IST