लखनऊ : पूर्व बीजेपी MLA के बेटे की गोली मारकर हत्या

Former BJP MLA son shot dead in hazratganj Lucknow
लखनऊ : पूर्व बीजेपी MLA के बेटे की गोली मारकर हत्या
लखनऊ : पूर्व बीजेपी MLA के बेटे की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज में बीजेपी के पूर्व MLA के बेटे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात एसयूवी से आए दो बदमाशों ने बातचीत के बहाने MLA के बेटे को बाहर बुलाया और गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

 

बातचीत के बहाने बुलाया बाहर

ये मामला है हजरतगंज के कसमण्डा अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर 322 का। जहां पर बीजेपी के पूर्व MLA जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी को गोली मार दी गई। लहुलुहान हालत में वैभव को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल वैभव अपने पिता जिप्पी तिवारी और ममरे भाई आदित्य के साथ अपार्टमेंट में नीचे बैठा था। तभी उसके मोबाइल पर अर्जुनगंज के रहने वाले सूरज शुक्ला नाम के एक युवक का फोन आया। फोन पर सूरज ने किसी जरूरी बातचीत के बहाने वैभव को बाहर बुलाया।

 

सीने पर तानी पिस्टल

सूरज के साथ उसका एक साथी विक्रम सिंह भी मौजूद था। इस दौरान वैभव और सूरज टहलते हुए बातचीत करने लगे। बताचीत के दौरान दोनों के बीच गाली गलौच होने लगी और सूरज ने वैभव पर पिस्टल तान दी। गोली वैभव के सीने में लगी और वह नीचे गिर पड़ा। शोर शराबा होते देख दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

 

हिस्ट्रशीटर है विक्रम सिंह

खून में लतपथ हालत में वैभव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन खून इतना बह चुका था कि वैभव की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस अब हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला की तलाश कर रही है।    

 

विधान भवन के पास हुई वारदात

बता दें की जिप्पी तिवारी डुमरियागंज विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके हैं। वहीं उनका बेटा वैभव प्रॉपर्टी डीलिंग काकाम करता था। यह घटना जिस जगह हुई वह विधान भवन से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर ही स्थित है और इस समय विधानमंडल का शीतसत्र चल रहा है।

Created On :   17 Dec 2017 8:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story