केजरीवाल को शीला दीक्षित की सलाह- केन्द्र के साथ मिलकर काम करें

former Delhi CM Sheila Dikshit comment on Arvind Kejriwal relations with Center
केजरीवाल को शीला दीक्षित की सलाह- केन्द्र के साथ मिलकर काम करें
केजरीवाल को शीला दीक्षित की सलाह- केन्द्र के साथ मिलकर काम करें
हाईलाइट
  • अरविंद केजरीवाल ने लगाए थे PM और LG पर आरोप
  • केन्द्र सरकार और LG से अरविंद केजरीवाल के झगड़ों पर शीला दीक्षित का बयान
  • शीला दीक्षित बोलीं- दिल्ली की जनता काम चाहती है
  • शिकायत नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सीएम केजरीवाल को केन्द्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली एक यूनियन टेरटरी है, जो कि केन्द्र सरकार द्वारा शासित होती है। राज्य सरकार को केन्द्र के साथ को-ओपरेट करके ही काम करना चाहिए। शीला दीक्षित ने कहा, "दिल्ली केन्द्र शासित प्रदेश है, हमें यहां केन्द्र के साथ मिलकर ही काम करना होता है। मेरे 15 साल के कार्यकाल के दौरान केन्द्र सरकार और LG के साथ कोई तकरार नहीं रही। काम नहीं कर पाने को लेकर केन्द्र और LG को दोष देना गलत है। जनता सही शासन चाहती है, शिकायत नहीं।"

 


पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी हाल ही में केजरीवाल द्वारा CBI और भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) पर लगाए गए आरोपों के बाद आई है। केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि CBI और ACB लगातार दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की फाइलों को खगाल रहे हैं ताकि किसी भी तरह से किसी भी मामले में उन्हें फंसा सकें। उन्होंने लिखा था, "PM, LG और BJP के पास कोई विशिष्ट जानकारी है तो कृपया जांच कीजिए, लेकिन दिल्ली सरकार के सभी विभागों का कामकाज बंद कर दिल्ली के लोगों को कष्ट मत दीजिए।"
 


इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने CBI को पीएम मोदी और ACB को उपराज्यपाल अनिल बैजल की एजेंसी बताया था। उन्होंने लिखा था, "मैं पीएम की CBI और LG की ACB द्वारा मांगी गई फाइलों की सूची को सबके सामने रखूंगा। PM और LG को यह कारण बताना होगा कि वे ये फाइलें क्यों मांग रहे हैं, अगर वे कारण नहीं बताते हैं तो इस राजनीतिक प्रतिशोध के लिए उन्हें दिल्ली वालों से माफी मांगना चाहिए।"
 

Created On :   10 Jun 2018 9:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story