मनमोहन का आरोप: कश्मीर से लेकर अर्थव्यवस्था तक हर मोर्चे पर फेल हुए मोदी
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली । रविवार को कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिनवेशन का आखिरी दिन है। इस मौके पर पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने वादे से मुकरी है। मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उनमें से 2 लाख लोगों को भी नौकरी नहीं दे पाए हैं। इतना ही नहीं मनमोहन सिंह ने मोदी पर देश की इकोनॉमी को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया। मनमोहन सिंह ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। नोटबंदी और गलत तरीके से लागू किए गए GST ने रोजगार को प्रभावित किया।
सीमा के हालात पर उठाए सवाल
वहीं जम्मू-कशमीर राज्य में सीमा के हालात पर बात करते हुए मनमोहन सिहं ने कहा कि मोदी सरकार के समय में जो हालात सीमा पर हैं, ऐसे कभी भी नहीं हुए हैं। मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में जो किया है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। आतंकवाद के मामले पर भारत-पाक को साथ बैठकर समाधान निकलना होगा।
विदेश नीति को लेकर भी सरकार पर साधा निशाना
विदेश नीति को लेकर भी मोदी सरकार हमलवार मनमोहन सिंह ने कहा, "पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्री लंका, चीन या नेपाल के साथ हमारी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन इन्हें बातचीत से ही हल किया जा सकता है। पाकिस्तान की बात करें तो हमें मानना होगा कि वो हमारा पड़ोसी देश है। इसके साथ ही हमें उसे ये समझाना होगा कि आतंकवाद का रास्ता उसके लिए ठीक नहीं है।"
इससे पहले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा मोदी सरकार की विदेश नीति पर प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि विदेशों में भारत को बदनाम किया गया। आनंद शर्मा ने कहा, पीएम मोदी ने विदेशों में जाकर पूर्व प्रधानमंत्रियों को बदनाम किया। विदेशों में भारत की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस पीएम मोदी की आलोचना करती है।
आनंद शर्मा ने ये भी कहा था कि पीएम मोदी ने विदेश नीति को निजी बना दिया। शर्मा ने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों पर सवाल उठाकर देश की विश्वसनीयता पर चोट की। इसके अलावा आनंद शर्मा ने पाकिस्तान और चीन पर भारत सरकार के रुख को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा।
मोनमोहन ने की सोनिया की तारीफ
इसके इलावा पूर्व पीएम ने सोनियां गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी लीडरशिप में कांग्रेस की सफलता की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। इस अधिवेशन में अलग-अलग पार्टी नेताओं की तरफ से कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे और शाम 4 बजे राहुल गांधी का समापन भाषण होगा।
Created On :   18 March 2018 1:25 PM IST