आज बढ़े 10 और 5 पैसे, दिल्ली में पेट्रोल पहुंचा 83 तो डीजल की कीमत 74 पार
- डीजल में 5 पैसे की वृद्धि होने के बाद कीमत 74 रु. 02 पैसे लीटर
- दिल्ली में 11 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 72 पैसे
- मुंबई में पेट्रोल 90.08 तो डीजल की कीमत 78.58 रुपए हो गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर वृद्धि की गई है। दिल्ली में 11 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर हो गई है। डीजल में 5 पैसे की वृद्धि होने के बाद कीमत 74 रुपए 02 पैसे प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90.08 रुपए तो डीजल की कीमत 78.58 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
Petrol Diesel prices in #Delhi are Rs.82.72 per litre Rs.74.02 per litre, respectively. Petrol Diesel prices in #Mumbai are Rs.90.08 per litre Rs.78.58 per litre, respectively. pic.twitter.com/LOwXRbJAOL
— ANI (@ANI) September 24, 2018
इसके पहसे रविवार को भी फ्यूल के रेट में बढ़ोतरी हुई थी। पेट्रोल में 17 पैसे बढ़ने के बाद दिल्ली में कीमत 82 रुपए 61 पैसे प्रति लीटर हो गई थी। डीजल में 10 पैसे की वृद्धि हुई थी, जिसके बाद कीमत 73 रुपए 97 पैसे प्रति लीटर हो गई थी। मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमत 89.97 रुपए तो डीजल की कीमत 78.53 रुपए प्रति लीटर थी। इसके पहले शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि डीजल की कीमत में पिछले तीन दिनों से कोई वृद्धि नहीं हुई थी।
फ्यूल रेट को प्रभावित कर रही डॉलर की उथल-पुथल
बाजार के जानकारों का मानना है कि फ्यूल की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी होने के बाद भी आने वाले समय में कीमतें और बढ़ सकती हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के पीछे रुपया एक बड़ी वजह है। रुपए में जारी गिरावट के कारण ही तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। दरअसल, कंपनियां डॉलर में तेल का भुगतान करती हैं, जिसकी वजह उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टैक्स कम करें और इसे जीएसटी के दायरे में लाए, लेकिन केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहरा रही है।
Created On :   24 Sept 2018 8:17 AM IST