महात्मा गांधी हत्या मामले की दोबारा जांच नहीं होगी, एमिकस ने सौंपी रिपोर्ट

gandhi assassination case :He was killed by Godse says Amicus
महात्मा गांधी हत्या मामले की दोबारा जांच नहीं होगी, एमिकस ने सौंपी रिपोर्ट
महात्मा गांधी हत्या मामले की दोबारा जांच नहीं होगी, एमिकस ने सौंपी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मृत्यु के 70 साल बाद उनकी हत्या का केस फिर खोलने के लिए याचिका दायर की गई थी, लेकिन अब इस मामले की दोबारा जांच नहीं होगी। इस लेकर एमिकस क्यूरी ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है। दोबारा जांच की याचिका के बाद  सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त एमिकस क्यूरी अमरेंद्र शरण ने अपनी रिपोर्ट पेश की। जिसमें  उन्होंने कहा है कि इस केस की दोबारा जांच की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका मुंबई के अभिनव भारत ट्रस्ट के शोधार्थी और ट्रस्टी पंकज फडनिस ने दायर की है। याचिका में कहा गया था कि गांधी जी पर तीन गोलियां नहीं चार गोलियां चलाई गई थी, जिसमें से तीन गोलियां गोडसे ने चलाई, पर चौथी गोली किसने चलाई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने आशंका जताई थी कि गांधी जी की हत्या में विदेशी एंजेसी को हाथ हो सकता है।

इसके बाद जस्टिस एस. ए. बोबडे और जस्टिस एल. नागेश्वर राव की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने 7 अक्टूबर 2017 को गांधी जी हत्या की दोबारा जांच कराने वाली याचिका को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र शरण को एमेकस क्यूरी नियुक्त किया था और मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। 

                 सुप्रीम कोर्ट के लिए इमेज परिणाम

क्या है "अभिनव भारत" ?
जिस ट्रस्ट की ओर से इस याचिका को दायर किया गया था वह अभिनव भारत ट्रस्ट के नाम से जाना जाता है, जिसकी स्थापना 2001 में की गई थी। इसे वीर सावरकर से प्रेरित होकर स्थापित किया गया था। माना जाता है कि वीर सावरकर और गांधी की आपस में बनती नहीं थी। साथ ही वे अखण्ड भारत के पक्ष में भी थे। उन्हें कट्टर हिंदुवादी के रुप में भी जाना जाता था। 


महात्मा गांधी की हत्या?
महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 की शाम दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में गोली मारकर की गई थी। रोजाना की तरह वो शाम को जब वो प्रार्थना के लिए जा रहे थे, तभी नाथूराम गोडसे ने पहले उनके पैर छुए और फिर सामने से उन पर तीन गोलियां दाग दीं थी।गौरतलब है कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद दो दोषियों को 15 नवंबर 1949 के दिन फांसी दे दी गई थी।

               संबंधित इमेज


 

Created On :   8 Jan 2018 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story