सेल्फी ने ली मासूम की जान,रिवाल्वर के साथ सेल्फी लेते वक्त धोखे से दबा ट्रिगर

gaziabaad 8 year old died, while taking selfie with revolver
सेल्फी ने ली मासूम की जान,रिवाल्वर के साथ सेल्फी लेते वक्त धोखे से दबा ट्रिगर
सेल्फी ने ली मासूम की जान,रिवाल्वर के साथ सेल्फी लेते वक्त धोखे से दबा ट्रिगर

डिजिल डेस्क, गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद इलाके में  8 साल के एक बच्चे ने धोखे से खुद को गोली मार ली। बच्चे का नाम जुनैद बताया जा रहा है। हादसे के बाद घायल जुनैद को GTB अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जुनैद को मृत घोषित कर दिया। 

प्रत्क्षदर्शियों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब 8 साल का जुनैद रिवॉल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था। अचानक ही सेल्फी लेते वक्त हाथ से रिवॉल्वर का ट्रिगर दब गया। गोली सीधा जुनैद के सिर में लगी पल भर में ही जुनैद खून से लथपथ हो गया। 

रिपोर्ट के मुताबिक, रिवॉल्वर जुनेद के पड़ोसी काले नाम के शख्स की हैं। काले के घर जुनैद और उसके कुछ दोस्तों के साथ रिवॉल्वर के साथ फोटो खिच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहते था और फोटो खींचते वक्त ही ये हादसा हुआ। घटना के बाद पुलिस ने काले को बिना लाइसेंस की रिवॉल्वर अपने घर में रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   5 Sept 2017 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story