गोवा : अवैध भूमि आवंटन मामले में पूर्व अटॉर्नी के आवास पर ईडी के छापे
- गोवा : अवैध भूमि आवंटन मामले में पूर्व अटॉर्नी के आवास पर ईडी के छापे
पणजी (गोवा), 7 नवंबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने गोवा में अवैध भूमि आवंटन मामले के संबंध में सेरूला के कम्युनिडाड के पूर्व अटॉर्नी के आवासीय परिसर में छापे मारे।
ईडी ने कहा कि उसने सेरूला के कम्युनिडाड के पूर्व अटॉर्नी एग्नेलो सी. लोबो, पूर्व अधिकारी रेजिनाल्डो लोबो, पूर्व क्लर्क जोसेफ डिसा, और राजेश सुहास वीरेनकर के घर पर तलाशी ली। यह छापे भूखंडों के अवैध आवंटन में मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के साथ-साथ सेरूला के कम्युनिडाड से संबंधित भूमि के अवैध अधिग्रहण के मामले में मारे गए। ईडी ने ये मामला गोवा पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया है।
प्राथमिकी के अनुसार, कम्युनिडाड के प्रबंध समिति के सदस्य, गोवा सरकार के कम्युनिडाड और राजपत्र अधिसूचनाओं के विभिन्न प्रशासकों के कार्यालयों की फाइलों के फर्जी नंबरों के इस्तेमाल करके भूखंडों के अवैध आवंटन में शामिल थे। इसके जरिए उन्होंने सेरूला और अन्य अथॉरिटीज के साथ धोखाधड़ी की थी।
ईडी ने कहा, तलाशी के दौरान भूखंडों के अवैध आवंटन या अधिग्रहण या सेरूला के कम्युनिडाड की भूमि से संबंधित दस्तावेजों और रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।
जब्त किए गए दस्तावेजों में गोवा सरकार के कम्युनिडाड के प्रशासक के कार्यालय से संबंधित पुराने रजिस्टर भी शामिल हैं, जिनका उपयोग भूखंडों के अवैध आवंटन के उद्देश्य से किया जा रहा था।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   7 Nov 2020 5:01 PM IST