गोवा 31 तक बनेगा खुले में शौच मुक्त
- इसी के साथ उन्होंने इस समयसीमा के बाद खुले में शौच करने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव भी रखा
- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य 31 अगस्त तक राज्य को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाना है
सावंत ने राज्य विधानसभा को बताया, सरकार 31 अगस्त तक गोवा को ओडीएफ बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए आसानी से शौचालय सुनिश्चित करने के लिए सरकार अनुदान (सब्सिडी) देते हुए बायो-डाइजेस्टर शौचालय उपलब्ध करा रही है।
गोवा के कचरा प्रबंधन मंत्री माइकल लोबो ने यह भी कहा कि 31 अगस्त के बाद खुले में शौच करने वालों पर जुमार्ना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, एक बार जब हम 31 अगस्त के बाद गोवा को ओडीएफ घोषित कर देंगे तो खुले में शौच को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर द्वारा 2017 में राज्य को खुले में शौचमुक्त करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद से राज्य को ओडीएफ बनाने के लिए तय की गई कई समयसीमा समाप्त हो चुकी है।
--आईएएनएस
Created On :   1 Aug 2019 3:30 PM IST