दिल्ली में ‘अटल जन आहार’ योजना शुरू, बस 10 रुपए में गरीबों को मिलेगा भोजन

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। राजधानी के दक्षिणी इलाके में नगर निगम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को ‘अटल जन आहार’ योजना शुरू की है। जिसके तरत गरीब लोगों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन खिलाया जाएगा। बता दें कि दोनों नगर निगम ने अभी अपने कुछ इलाकों में ही इस योजना की पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत की है। बीजेपी ने इस साल तीनों नगर निगम चुनावों के दौरान घोषणा की थी कि इस योजना को बीजेपी की जीत के बाद शुरू किया जाएगा।
बीपीएल कार्ड दिखा कर मिलेगा भोजन
बीजेपी ने कहा था कि इस योजना के तरत उन्हीं लोगों को भोजन मिलेगा जिनके पास बीपीएल कार्ड होगा। किसी भी व्यक्ति को भोजन की थाली के लिए पहले राशन कार्ड दिखाना होगा। इस योजना के तहत गरीबों को 10 रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध कराए जाएगी। इस योजना की शुरुआत शिखा राय ने सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ ग्रीन पार्क से की जहां गरीबों को 10 रुपए में भोजन खिलाया गया। वहीं उत्तरी दिल्ली में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, महापौर प्रीति अग्रवाल और स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया ने शालीमार बाग स्थित फूड स्टॉल से किया।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम करेंगे सभी फूड स्टॉल
दक्षिणी दिल्ली में भी महापौर कमलजीत सहरावत, स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता समेत विपक्ष के नेता रमेश मटियाला ने मटियाला चौक पर इस योजना की शुरुआत की। वहीं उपमहापौर कैलाश सांकला और दिल्ली प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने रघुबीर नगर से ‘अटल जन आहार’ योजना का शुभारंभ किया। वहीं प्रीति अग्रवाल ने कहा कि शालीमार बाग में लगाया गया यह फूड स्टॉल पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम करेगा।
आने वाले समय में सभी 104 वार्डों में ऐसे स्टॉल खोले जाएंगे। इस मौके पर महापौर कमलजीत सहरावत ने कहा कि योजना पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। इस योजना का जल्द विस्तार किया जाएगा। बता दें कि भोजन प्रति दिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मिलेगा। पहले दिन ही बहुत सारे गरीब लोगों ने लाइन लगाकर भोजन लिया।
क्या होगा ‘अटल जन आहार’ योजना की थाली का मेन्यू
पूरी या रोटी-सब्जी, राजमा-चावल, सब्जी, हलवा
दक्षिणी निगम में इन जगहों पर मिलेगा भोजन
ओखला मंडी, मटियाला चौक, नजफगढ़ जोन, ग्रीन पार्क, एम्स, बी- ब्लॉक रघुबीर नगर, ककरोला मोड़
Created On :   26 Dec 2017 8:45 AM IST