प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल ज्यादा जरूरी : मायावती

Government initiative more important than private sector: Mayawati
प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल ज्यादा जरूरी : मायावती
प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल ज्यादा जरूरी : मायावती

लखनऊ , 13 मई (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संकट के वक्त में आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल व इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है।

मायावती ने ट्वीट के माध्यम से कहा, बीएसपी का मानना है कि भारत को आत्म निर्भर बनाने के अति-अहम मामले में प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल व इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस पर ईमानदारी से अमल करने से ही गरीबी व बेरोजगारी सहित देश की अन्य और भी मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव होगा।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में देश के विभिन्न सेक्टर्स को संजीवनी देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।

Created On :   13 May 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story