दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को भी घर पहुंचाए सरकार : मायावती

Government should also provide home to migrant laborers trapped in other states: Mayawati
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को भी घर पहुंचाए सरकार : मायावती
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को भी घर पहुंचाए सरकार : मायावती

लखनऊ, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया ने कोराना संकट के कारण लागू महाबंद से विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों व गरीब लोगों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराने की मांग की है।

मायावती ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि कोरोना प्रकोप के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन से सर्वाधिक महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा तथा अन्य और राज्यों में भी लाखों गरीब व मजदूर प्रवासी लोग बेरोजगारी व भुखमरी की मार झेल रहे हैं। उन्हें एक वक्त का भोजन भी सही से नहीं मिल रहा है तथा वे हर हाल में अपने घर लौटना चाहते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार से आग्रह है कि वह उनकी इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके तथा लॉकडाउन के नियमों का भी सही से पालन करते हुए उन्हें विशेष ट्रेनों व बसों आदि से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कराये जैसा कि कोटा से छात्रों को भेजने के लिए किया गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए बसें भेजने के फैसले का बसपा प्रमुख मायावती ने स्वागत किया था। उन्होंने यह भी मांग की थी कि ऐसे ही कदम उन मजदूरों के लिए भी उठाए जाएं जो अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं।

Created On :   22 April 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story