संतरानगरी में ग्रीन कॉरिडोर, चेन्नई भेजा दिल विदेशी मरीज के सीने में धड़का

Green Corridor in Nagpur :  Heart sent to Chennai for transplant
संतरानगरी में ग्रीन कॉरिडोर, चेन्नई भेजा दिल विदेशी मरीज के सीने में धड़का
संतरानगरी में ग्रीन कॉरिडोर, चेन्नई भेजा दिल विदेशी मरीज के सीने में धड़का

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी ने शनिवार को मेडिकल क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित किया। दोपहर करीब 2:45 बजे ब्रेनडेड मरीज के हार्ट को चेन्नई स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल भेजा गया, जहां अस्पताल में भर्ती विदेशी मूल के मरीज को प्रत्यारोपित किया गया। औरंगाबाद के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज के लिए 3:32 बजे ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लिवर भेजा गया। किडनी वोकहार्ट हॉस्पिटल और ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को लगाई गईं।

दुर्घटना में गंभीर चोटें आई थीं
हिंगणघाट के पास किन्हाला गांव निवासी जनार्दन बोबडे, उम्र 52 साल 14 फरवरी को सामान खरीदकर गांव जा रहे थे। दोपहर करीब 1:30 बजे गांव से दो किलोमीटर दूर गाड़ी के सामने जानवर आ जाने के कारण एक्सीडेंट हो गया। इसमें उनके सिर में गंभीर चोट लगी। परिजन पहले सेवकराम हॉस्पिटल ले गए, लेकिन मरीज की बिगड़ती हालत देख धंतोली स्थित न्यूरॉन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान  मरीज को 16 फरवरी को ब्रेनडेड घोषित कर दिया गया।

जाते-जाते दे गए औरों को जीवनदान
पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्हें तो मालूम ही नहीं था कि अंगदान क्या होता है, इसके लिए क्या करना पड़ता है और कैसे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों को जीवनदान दिया जा सकता है। जब बताया कि हमारे एक निर्णय से 4 लोगों की जान बच सकती है तो पूरा परिवार तैयार हो गया। मेरे पापा ने जरूर पिछले जन्म में पुण्य किए होंगे, तभी तो 4 लोगों को जीवनदान देकर गए। परिवार में पसरे मातम के बीच ट्रांसप्लांट के लिए जा रहे अंगों को देखकर ब्रेनडेड मरीज के पुत्र सचिन बोबडे ने शनिवार दोपहर 3:30 बजे उक्त बातें कही।

परिवार अंगदान के लिए हुआ तैयार
परिजनों को गांव के कृषि केन्द्र संचालक ने अंगदान की सलाह दी। अस्पताल के डॉक्टरों एवं जोनल ट्रांसप्लांट कार्डिनेशन कमेटी (जेडटीसीसी) ने काउंसलिंग की तो ब्रेनडेड मरीज की पत्नी और बेटे सभी अंगदान के लिए तैयार हो गए। देर रात वोकहार्ट हॉस्पिटल में ब्रेनडेड मरीज को भर्ती किया गया और एक बार फिर उसे ब्रेनडेड घोषित किया गया। इसके बाद चेन्नई से फोर्टिस हॉस्पिटल की टीम नागपुर पहुंची और तीन घंटे तक हार्ट रिट्राइव के लिए सर्जरी चली। औरंगाबाद से लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ.पार्श्वनाथ राव और डॉ.हुनेन्द्र विशेष विमान से पहुंचे। जेडटीसीसी अध्यक्ष डॉ.विभावरी दाणी व सचिव डॉ.रवि वानखेडे ने अस्पताल की टीम का अभिनंदन किया।

Created On :   18 Feb 2018 4:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story