पिस्टल बेचने वाला गिरोह पकड़ाया, मध्यप्रदेश से लेकर बिहार तक जुड़े हैं तार

guns and weapons supplier arrested with 100 guns from nagpur
पिस्टल बेचने वाला गिरोह पकड़ाया, मध्यप्रदेश से लेकर बिहार तक जुड़े हैं तार
पिस्टल बेचने वाला गिरोह पकड़ाया, मध्यप्रदेश से लेकर बिहार तक जुड़े हैं तार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर में गैंग चलाने वालों को पिस्टल बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़कर 100 से अधिक पिस्टल जब्त किया है। गिरोह के तार मध्यप्रदेश से लेकर बिहार तक जुड़े रहने की  जानकारी है। यह गिरोह नागपुर में नई गैंग में शामिल सदस्यों को पिस्टल बेचता थे।  गिरोह ने नागपुर में ही 100 से अधिक पिस्टल बेचा  है। पुलिस ने गिरोह के मुखिया सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मोहम्मद शाहरुख खान उर्फ राजा मोहम्मद इकबाल (24) हसनबाग, मोहम्मद शफीक अंसारी मोहम्मद रफीक अंसारी (34) शिव शक्तिनगर यशोधरा  आैर आसिफ अहमद शमसुद्दीन अहमद (38) अरविंद नगर यशोधरा नगर निवासी है। इन आरोपियों ने हसनबाग में होटल चलाने वाले आरोपी मो. शफीक को पिस्टल बेचा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों से एक-एक पिस्टल, तीन जीवित कारतूस और दो मोबाइल सहित 93 हजार रुपए का माल जब्त किया है। गिरोह का मुखिया मो. शाहरुख खान उर्फ राजा मोहम्मद इकबाल ने होटल संचालक व आरोपी मोहम्मद शफीक को पिस्टल बेचा था।

अन्य राज्यों से लाते थे
पुलिस ने पहले शाहरुख और मोहम्मद शफीक को गिरफ्तार किया। उसके बाद आसिफ को धर-दबोचा। यह कार्रवाई अपराध  शाखा पुलिस की यूनिट 3 के  एपीआई ज्ञानेश्‍वर भेदोडकर और सहयोगियों ने की। गुरुवार को पुलिस आयुक्तालय सिविल लाइंस में आयोजित पत्र परिषद में अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त संभाजी कदम ने बताया कि इन आरोपियों को यूनिट 3 के दस्ते ने गश्त के दौरान पकड़ा। शहर में पिस्टल के अवैध धंधे में लिप्त यह गिरोह अन्य राज्यों से कम दाम में पिस्टल खरीदकर नागपुर लाता था और यहां पर बेचता था। नागपुर में गुंडों के गिरोह और अपराध जगत में अपनी धाक जमाने वाले नए बदमाशों को यह पिस्टल बेचते थे।  इन आरोपियों के अभी तक 100 पिस्टल बेचने की जानकारी सामने आई है। इस गिरोह के कुछ और सदस्य हैं। गिरोह के तार मध्य प्रदेश, बिहार तक जुड़े हैं।  पुलिस दल ने आरोपी मोहम्मद शफीक अंसारी को  मोहम्मद रफी चौक से रिंग रोड की ओर जाने वाले एन.आई.टी. मैदान के सामने धर-दबोचा। उसके बाद शाहरुख को गिरफ्तार किया गया। पश्चात आसिफ को पुलिस ने धर-दबोचा। 

Created On :   23 March 2018 2:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story