हार्दिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में BJP !

Hardik Patel  Says Bjp Is Preparing For Legal Action Against Me
हार्दिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में BJP !
हार्दिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में BJP !

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि गुजरात की भाजपा सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट आने के एक दिन बाद मंगलवार को हार्दिक ने ट्वीट करके कहा, "बीजेपी ने मुझ पर क़ानूनी कार्रवाई की तैयारी की है। कोई बात नहीं, कीजिए। मैं पीछे नहीं हटूंगा। जनता के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। मुझे जेल में डालने से लड़ाई बंद नहीं होगी। इंकलाब के नारों से लड़ाई जारी है।" उन्होंने कहा, "गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक सशक्त विपक्ष के रूप में उभरी है। हमें यह देखना होगा कि वे विपक्ष की भूमिका निभाते हुए किस तरह से लोगों की सेवा करते हैं।"

गौरतलब है कि गुजरात में चुनाव के दौरान हार्दिक पटेल ने काफी मेहनत की थी, खासकर भाजपा सरकार को हराने के लिए हार्दिक ने लोगों से अपील भी की थी। हार्दिक ने हर चुनावी सभा में जनता से ये कहा था कि वो भाजपा सरकार को गुजरात की सत्ता से उखाड़ फेके, लेकिन रिजल्ट अनुमान के विपरीत आने पर हार्दिक काफी दुखी हो गए हैं और उन्हें इस बात की आशंका सता रही है कि भाजप सरकार अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है।

हार्दिक ने ट्वीट कर मंगलवार को अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, "हार्दिक नहीं हारा। बेरोज़गारी हारी है। शिक्षा की हार हुई है। स्वास्थ्य की हार हुई है। किसान की नम आंखें हारी हैं। आम लोगों से जुड़ा हर मुद्दा हारा है और एक उम्मीद हारी है। सच कहूं तो गुजरात की जनता हारी है। EVM की गड़बड़ी जीत गई है।"

ईवीएम को लेकर हार्दिक ने कहा, "चुनाव आयोग ने जो कुछ भी कहा है, वह संपूर्ण और अंतिम नहीं है। यदि एक उम्मीदवार कहता है कि उसे ईवीएम से दिक्कत है तो वीवीपैट की पर्ची की आवश्यक रूप से फिर से गिनती की जानी चाहिए।" 

 

 

Created On :   19 Dec 2017 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story