सूरत में हार्दिक पटेल भी दिखाएंगे अपना दम, आज कर रहे हैं रोड शो

डिजिटल डेस्क, सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव के शुरू होने के पहले ही नेताओं की रैलियों का दौर चल पड़ा है। आज से जहां पीएम मोदी की रैली की शुरुआत हो गई है। वहीं सूरत में सीएम रूपाणी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल रोड शो कर रहे हैं। बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग की जाएगी। चुनाव के नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को किया जाएगा।
हार्दिक का रोड शो मजूरा विधानसभा की करीब 27 जगहों से गुजरा। बता दें कि रविवार को ही गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल भी सूरत आएंगी। वे अडाजण बीएपीए महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी। इनके अलावा रविवार को राज्य में अमित शाह, राजनाथ सिंह भी चुनाव प्रचार करेंगे। जानकारी के अनुसार, रुपाणी के रोड शो में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल होंगी।
चुनाव के नतीजों का असर 2019 पर पड़ेगा
बता दें कि गुजरात विधानसभा का यह चुनाव भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बन गया है। पिछले करीब 20 सालों से गुजरात में भाजपा की सरकार है। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी ने गुजरात मॉडल का काफी जिक्र किया था। माना जा रहा है कि इस चुनाव के नतीजों का असर 2019 पर पड़ेगा। पीएम मोदी भी आज बीजेपी की 7 विकास रैलियों को एड्रेस करेंगे।
रविवार को वे भरूच और सुरेंद्रनगर में तीन जनसभाओं को संबोधित करने के बाद सौराष्ट्र के राजकोट भी जाएंगे। भरूच में विधानसभा की पांच सीटें हैं, जिनमें से चार पर बीजेपी का कब्जा है। वहीं राजकोट की आठ विधानसभा सीटों में से चार बीजेपी के पास तो चार कांग्रेस के पाले में हैं। राजकोट पश्चिम से सीएम विजय रूपाणी चुनाव लड़ रहे हैं।
राजकोट में भिड़े भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता
पीएम मोदी के गुजरात आगमन से पहले ही शनिवार को राजकोट में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। राजकोट पश्चिम से सीएम विजय रूपाणी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु के भाई दीपू राज्यगुरु पर पोस्टर व बैनर लगाने के विवाद में हमला हुआ था। घटना के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद इंद्रनील और कांग्रेस के राजकोट उत्तर से प्रत्याशी मितुल डोंगा ने राजकोट में सीएम विजय रूपाणी के बंगले के बाहर पहुंचकर विरोध जताया। इंद्रनील, मितुल डोंगा व एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हार्दिक पटेल के खिलाफ मामला भी दर्ज
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और उनके सहयोगी तुषार नंदानी के खिलाफ बिना अनुमति रैली करने पर एक मामला भी दर्ज किया गया है। इन नेताओं पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। राजकोट (पश्चिम) के निर्वाचन अधिकारी पीआर जानी ने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन को लिखे अपने आवेदन में कहा है कि हार्दिक पटेल ने राजकोट में विगत 29 नवंबर, 2017 को बिना किसी की इजाजत लिए एक रैली की है।
अनुमति न मिलने के बाद भी पाटीदार नेताओं ने महाक्रांति रैली कर कानून-व्यवस्था में अड़चन पैदा करने की कोशिश की, जिसके बाद उनके दो आवेदन रद कर दिए गए। इन आवेदनों के खारिज होने के बाद भी हार्दिक पटेल ने रैली में 15 हजार लोगों को संबोधित किया। जिस कारण हार्दिक पटेल और अन्य के खिलाफ इस मामले में आईपीसी की धारा 143 और 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे की जांच के लिए रैली की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मंगाई है।
Created On :   3 Dec 2017 10:51 AM IST