हरियाणा मुख्यमंत्री ने गलवान घाटी के नायकों को याद किया
पंचकूला (हरियाणा), 15 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को यहां 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लद्दाख में सेना के जवानों को उनकी बहादुरी के लिए श्रद्धांजलि दी।
ध्वाजारोहण के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, आज का दिन शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है।
उन्होंने कहा, मैं भारतीय सीमाओं की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले गलवान घाटी के बहादुरों को सलाम करता हूं। मैं कोरोना योद्धाओं को भी महामारी से लड़ने के लिए धन्यवाद देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में नए राम मंदिर की आधारशिला रखना ऐतिहासिक था, जिससे भक्तों का 500 साल से चला आ रहा संघर्ष और इंतजार खत्म हुआ।
इस अवसर पर, खट्टर ने महामारी के बीच बिना थके काम करने के लिए डॉक्टरों, स्वच्छता कर्मियों और पुलिस कर्मियों जैसे कोरोनावायरस योद्धाओं को सम्मानित किया।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   15 Aug 2020 4:31 PM IST