हरियाणा में रेप की घटनाओं को लेकर घिरी सरकार, खट्टर से मांगा इस्तीफा

Haryana: congress demanded resignation of Khattar for rape cases
हरियाणा में रेप की घटनाओं को लेकर घिरी सरकार, खट्टर से मांगा इस्तीफा
हरियाणा में रेप की घटनाओं को लेकर घिरी सरकार, खट्टर से मांगा इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में रेप और गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने भाजपा की खट‌्टर सरकार पर तीखा प्रहार किया है। कांग्रेस की ओर से महिला अध्यक्ष व सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करती है तो दूसरी तरफ उनके राज में बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है। हरियाणा में कानून का जनाजा निकल गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश देश की बलात्कार की राजधानी में तब्दील हो रहे हैं।

 

 

 

 

खट्टर के इस्तीफे की मांग


कांग्रेस ने पीएम मोदी से अपनी चुप्पी तोड़ने की अपील की है, वहीं दूसरी ओर सीएम मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा भी मांगा हैं। सांसद सुष्मिता देव का कहना है कि पीएम मोदी अपने अगले मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा की बलात्कार की घटनाओं पर बोलें। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह बलात्कार की लगातार घटनाएं हो रही हैं, उसमें सीएम कोई जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं दिखते। 

 

 

घेरी जाएगी खट्टर सरकार

 

मुख्यमंत्री राज्य का गृह विभाग भी देख रहे हैं, उनके तहत आने वाली पुलिस महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता दिखा रहे हैं। चर्चा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। इस बारे में चौधरी का कहना है कि राहुल ने इस मामले पर हम लोगों से चर्चा भी की है। वहीं कांग्रेस की योजना है कि आने वाले दिनों में वह इस मामले को जोर शोर से उठाएंगी और भाजपा खट्टर सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरेगी।

 


 

 

फतेहाबाद रेप मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

 

बता दें कि सीएम ने यह भी कहा कि पिछले साल जारी आंकड़ों से यह बात निकलकर आई थी कि पुलिस थानों में दर्ज रेप मामलों में से 25 प्रतिशत मामले फर्जी पाए गए थे। हरियाणा में हाल के दिनों में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा था। इसी क्रम में फतेहाबाद में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शनिवार को दूसरा आरोपी पालाराम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने भूथन के हंसगा रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस रविवार को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी अनिल को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसे पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर ले रखा है।

Created On :   21 Jan 2018 9:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story