हरियाणा 27 सितंबर से धान की खरीद शुरू करेगा

Haryana to start paddy procurement from September 27
हरियाणा 27 सितंबर से धान की खरीद शुरू करेगा
हरियाणा 27 सितंबर से धान की खरीद शुरू करेगा
हाईलाइट
  • हरियाणा 27 सितंबर से धान की खरीद शुरू करेगा

चंडीगढ़, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य में धान की खरीद 27 सितंबर से शुरू की जाएगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) पी.के. दास ने कहा कि धान की किस्म पीआर-126 को चार जिलों- कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला और कैथल के किसानों ने काट लिया है और किसान फसल की बिक्री के लिए इसे पहले ही बाजार लेकर आ गए हैं।

इन जिलों में 4 लाख क्विंटल धान मंडियों में आ चुका है। किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए, राज्य ने रविवार से खरीद शुरू करने का कार्यक्रम तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियों ने पर्याप्त व्यवस्था की है। हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्प, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग ने किसानों को इस बाबत पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने के लिए कमर कस रखी है।

दास ने कहा कि ई-खरीद पोर्टल को भी 29 सितंबर से शुरू किया जाएगा।

आरएचए/एएनएम

Created On :   26 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story