जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारी गोलाबारी जारी
श्रीनगर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच चल रही भारी गोलाबारी ने सीमा के करीब रहने वाले लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने शुक्रवार सुबह नियंत्रण रेखा के केरन सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी शुरू कर दी। एक रक्षा सूत्र ने कहा, पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का अकारण उल्लंघन किया गया है। हमारी तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है।
चूंकि केरन सेक्टर में एलओसी के नजदीकी पांच से अधिक इलाके पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित थे, इसलिए इन इलाकों में खासी दहशत थी। कुछ जगहों के निवासियों को अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए घरों को छोड़ने के लिए कहा गया था। आखिरी खबरें आने तक दोनों पक्षों के बीच केरन सेक्टर में भारी गोलाबारी चल रही थी।
Created On :   10 April 2020 5:31 PM IST