इधर बताया पिनकोड, उधर उड़ा लिए 66 हजार

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर में आए दिन पिनकोड पूछकर खातों से रुपए उड़ाने के मामले सामने आ रहे है। इसके बाद भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे। ताजा मामला सामने आया है जब एटीएम का पिनकोड डालकर 66 हजार रुपए पार कर दिए।
दरअसल बरही थानांतर्गत नदावन गांव के रहने वाले ललित कुमार का खाता पिपरिया स्थित भारतीय स्टैट बैंक की शाखा में है। ललित के पास एक कॉल आया, जिसमें उस व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रबंधक बताया। युवक ने ललित से कहा कि उसका खाता आधार से लिंक नहीं है, इससे एटीएम सुविधा बंद कर दी है। अगर एटीएम दोबारा चालू कराना है तो एटीएम नंबर बताना होगा। खुद को बैंक प्रबंधक बताने के कारण ललित ने उसे एटीएम नंबर बता दिया। इसके बाद ललित जब एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते से 66 हजार रुपए गायब है। मामले की जानकारी लगने के बाद पीड़ित ने बैंक प्रबंधक को शिकायत की। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Created On :   26 July 2017 8:22 AM IST