तूफान ने उत्तर भारत को झकझोरा, दिल्ली के बाद उत्तराखंड हुआ बेहाल
- पंजाब
- असम
- मेघालय
- नागालैंड
- मणिपुर
- मिजोरम
- त्रिपुरा
- पश्चिमी एमपी में भी असर रहेगा।
- इनमें दिल्ली
- राजस्थान
- हरियाणा
- पंजाब
- जम्मू-कश्मीर
- उत्तराखंड
- हिमाचल
- पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में 50 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है।
- दिल्ली के बाद तूफान ने उत्तराखंड का रुख किया
- जहां भारी बारिश से पेड़ और बिजली के खंभे धराशाही हो गए हैं।
- देश के 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदे
डिजिटल डेस्क, बीकानेर। देश के 13 राज्य और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में मौसम विभाग की जारी चेतावनी के बाद सोमवार शाम राजस्थान और दिल्ली में तूफान और धूल भरी आंधी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान गुजरा। इस दौरान पेड़ गिरे और बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि तूफान में कोई हताहत नहीं हुआ। मंगलवार यानी आज भी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। दिल्ली और हरियाणा के बाद तूफान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की ओर बढ़ गया है। उत्तर भारत और देश के पूर्वी हिस्सों में रहने वालों को मंगलवार को संभलकर रहना होगा क्योंकि आज भारी बारिश, आंधी और तूफान की आशंका है।
सोमवार को दिल्ली सरकार ने मंगलवार शाम की पाली में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया और खोजी एवं बचाव दलों को तैयार रहने को कहा गया है। यह सारी तैयारी मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी जारी करने के बीच की गई है। हरियाणा में भी आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद हैं। यूपी के गाजियाबाद में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। यूपी के नोएडा में अभी सिर्फ 4 स्कूलों ने खुद ही छुट्टी घोषित कर दी है।
#WATCH: Dust storm hits Delhi"s RK Puram. According to India Meteorological Department (IMD) a spell of rain/ thunderstorm accompanied with squall (wind speed 50-70 kmph) likely to occur over Delhi and NCR during next 3 to 4 hours. pic.twitter.com/xXc7AHHs5T
— ANI (@ANI) May 7, 2018
उत्तराखंड में भारी बारिश और तूफान
तूफान का असर सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड पर भी पड़ा है। दिल्ली के बाद तूफान ने उत्तराखंड का रुख किया, जहां भारी बारिश से पेड़ और बिजली के खंभे धराशाही हो गए हैं। तस्वीरें मंगलवार सुबह देहरादून की हैं।
#Uttarakhand: Trees and electricity poles damaged after heavy rain and #DustStorm in Dehradun. Visuals from New Cantt Road. State Disaster Response Force (SDRF) team at the spot pic.twitter.com/J2gvXdC3LA
— ANI (@ANI) May 8, 2018
दिल्ली सरकार ने जारी की एडवायजरी
इधर दिल्ली में तूफान की आशंका के चलते मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को शाम की पारी के स्कूल बंद रखने की एडवाइजरी जारी की है। स्थानीय मौसम विभाग और भारत सरकार के भू-विज्ञान मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 50-50 किमी प्रति घंटे की तेजी से धूल भरी हवाएं चलेंगी और शाम 5.30 बजे यह तूफान अपने चरम पर हो सकता है। वहीं हरियाणा के करीब 350 प्राइवेट और 575 सरकारी स्कूलों को 2 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
Delhi government issued advisory following thunderstorm and dust-storm alert for tomorrow. pic.twitter.com/uPTTWYOQxq
— ANI (@ANI) May 7, 2018
Pre-Disaster Preparation (Before) #Thunderstorms/#Duststorms/#Squall Do"s and Don"ts pic.twitter.com/kSt14ynvbA
— NDMA India (@ndmaindia) May 7, 2018
देश में कहां कहां अलर्ट?
देश के 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में 50 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है। पंजाब, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिमी एमपी में भी असर रहेगा।
राजस्थान में भी दिखा रेतीले तूफान का गुबार
#WATCH Massive sandstorm hits Bikaner"s Khajuwala, in Rajasthan pic.twitter.com/YZV4X3GyTl
— ANI (@ANI) May 7, 2018
सोमवार देर शाम राजस्थान के बीकानेर में रेतीले तूफान का गुबार देखने को मिला। बीकानेर में करीब 50 किमी. प्रतिघंटा के हिसाब से धूल भरी आंधी चली, जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया। रेत का यह गुब्बार पाकिस्तान की तरफ से आया। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की। बीकानेर के अलावा बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर और धौलपुर में भी मौसम बिगड़ रहा है। हनुमानगढ़ और चुरू में भी आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।
Thunderstorm with light rain and strong winds would occur over NCR including Hisar, Jind Rohtak, Bhiwani and Narnaul during next two hours: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) May 7, 2018
अधिकतम तापमान 40-44 डिग्री रहने की संभावना
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के तमाम राज्यों में आंधी और तेज हवाओं का दौर जारी रहने के बावजूद राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, भीतरी महाराष्ट्र के सभी इलाकों और तेलंगाना, रायलसीमा तथा भीतरी उड़ीसा के कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।
Created On :   8 May 2018 8:50 AM IST