हैदराबाद में तेज रफ्तार कार का कहर, शख्स को कुचला
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ड्रिंक एंड ड्राइव का एक मामला सामने आया है। शहर के कुशाइगुड़ा इलाके में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये हादसा रविवार देर रात को हुआ।
बताया जा रहा है कि कुशाइगुड़ा इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे एक शख्स को बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में शख्स की मौत हो गई। इस तेज रफ्तार कार को एक बीटेक का छात्र चला रहा था। कहा जा रहा है कि ये छात्र कार चलाते वक्त शराब के नशे में था और वो काफी स्पीड से कार चलाते हुए आ रहा था। ठीक फुटपाथ के पास आकर उसका कार पर से नियंत्रण खो गया और वहां सो रहे शख्स को कुचल दिया जिससे उसकी जान चली गई। हादसे के बाद आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया।
हैदराबाद पुलिस ने आरोपी बीटेक छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
Created On :   23 April 2018 3:37 PM IST