राजनाथ सिंह ने दिए संकेत, BSF ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की

राजनाथ सिंह ने दिए संकेत, BSF ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की
हाईलाइट
  • आगे भी ऐसा ही कुछ होने वाला है: गृहमंत्री
  • भारत ने पाकिस्तान पर की जवाबी कार्रवाई
  • मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान बोले राजनाथ सिंह

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे होने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर उसकी ही तरह किसी बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। राजनाथ ने कहा सीमा पर कुछ हुआ है, मैं बताऊंगा नहीं, लेकिन हुआ है। ठीक-ठाक हुआ है। आप विश्वास रखिए बहुत ठीक-ठाक हुआ है। ये दो-तीन दिन पहले ही हुआ है। आगे भी ऐसा कुछ होने वाला है। 

 

 

 

एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने बीएसएफ के जवान के साथ जिस तरह बदसलूकी की, उसे शायद आपने भी देखा होगा। इसके खिलाफ अब सीमा पर कुछ हुआ है। राजनाथ ने कहा कि मैंने बीएसएफ के जवानों से कहा था कि पहले गोली मत चलाना, पड़ोसी हैं। लेकिन उधर से एख भी गोली आती है तो फिर अपनी गोलियां गिनने की जरूरत नहीं है। एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि इंडिया ने जावाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है।

 

Created On :   29 Sept 2018 9:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story