13 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, हरियाणा में 2 दिन के लिए स्कूल बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के करीब 13 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में सोमवार को आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है। गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है। इसी के मद्देनजर हरियाणा में दो दिन के दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली से जुड़े आसपास के इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तूफान के साथ बारिश की आशंका है। बता दें कि पिछले सप्ताफ राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में आए आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं से 124 लोगों की मौत और 300 से अधिक लोग घायल हो गये थे।
Weather Forecast Warning during next 5 days issued on 06.05.2018 pic.twitter.com/XKXKLjzltP
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 6, 2018
मंत्रालय ने बताया है कि जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी आज 7 मई को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और पंजाब के कुछ स्थानों पर गरज-बरज के साथ बारिश आ सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं। असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर कल भारी बारिश हो सकती है।
हरियाणा में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद
विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 7 और 8 मई को बंद रखने की घोषणा की गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिन बंद रखने के आदेश जारी किए है, उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को भी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे बारिश होने और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान है।
Shimla: Manmohan Singh, director of India Meteorological Department Himachal Pradesh says, "light to moderate rainfall recorded in different areas of state in past 24 hours. There are chances of rainfall in state b/w 6-8 May. Light snowfall can also take place at higher reaches" pic.twitter.com/NEXD20TTij
— ANI (@ANI) May 6, 2018
वहीं जम्मू कश्मीर में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने फिर से दस्तक दे दी है। इसकी वजह से यहां त्रिकूट पर्वत माला से लेकर पीरपंजाल तक का मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पीछे-पीछे एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी आ रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि यहां पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कुछ जगहों पर हवाएं चल सकती हैं और इस वजह से ओलावृष्टि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
Created On :   7 May 2018 7:51 AM IST