13 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, हरियाणा में 2 दिन के लिए स्कूल बंद

Hurricane Alert in 13 States School closes for 2 days in Haryana
13 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, हरियाणा में 2 दिन के लिए स्कूल बंद
13 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, हरियाणा में 2 दिन के लिए स्कूल बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के करीब 13 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में सोमवार को आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है। गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है। इसी के मद्देनजर हरियाणा में दो दिन के दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली से जुड़े आसपास के इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तूफान के साथ बारिश की आशंका है। बता दें कि पिछले सप्ताफ राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में आए आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं से 124 लोगों की मौत और 300 से अधिक लोग घायल हो गये थे।

 

 

 

 

मंत्रालय ने बताया है कि जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी आज 7 मई को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और पंजाब के कुछ स्थानों पर गरज-बरज के साथ बारिश आ सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं। असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर कल भारी बारिश हो सकती है। 

 

हरियाणा में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद

विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 7 और 8 मई को बंद रखने की घोषणा की गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिन बंद रखने के आदेश जारी किए है, उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को भी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे बारिश होने और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान है। 

 

 

वहीं जम्मू कश्मीर में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने फिर से दस्तक दे दी है। इसकी वजह से यहां त्रिकूट पर्वत माला से लेकर पीरपंजाल तक का मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पीछे-पीछे एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी आ रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि यहां पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कुछ जगहों पर हवाएं चल सकती हैं और इस वजह से ओलावृष्टि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Created On :   7 May 2018 7:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story