यूपी-बिहार और झारखंड में तूफान ने मचाई तबाही, करीब 36 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी, बिहार, झारखंड में एक बार फिर से तूफान ने दस्तक दे दी है। तीनों राज्यों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में करीब 35 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तूफान ने एक बार फिर लोगों को अपना निशाना बनाया है। यहां बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। तूफान के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए राहत-बचाव दल को मौके पर भेजा है। बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।
#UPDATE: Death toll rises to 15 in thunderstorm at various places of Uttar Pradesh.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 29, 2018
10 dead, 5 injured in thunderstorm in various places of Uttar Pradesh - 6 dead in Unnao, 2 in Rae Bareilly 2 in Kanpur Nagar.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 29, 2018
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में तूफान कहर बरपा चुका है। मौसम विभाग ने 13 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया था। हाल ही में आए तूफान और फिर बिजली गिरने से 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
Unnao: 4 people died in the storm with lightning which lashed parts of the city this evening. All the bodies sent for postmortem. Several houses damaged and trees uprooted in the region. pic.twitter.com/WTYwgp9JqQ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2018
बिहार में तूफान ने ली जान
वहीं बिहार के गया, कटिहार और औरंगाबाद में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। बिहार में करीब 14 लोगों की मौत हो गई। सोमवार शाम कटिहार के पाकिस्तान टोला इलाके में बेहद तेज आंधी तूफान के चलते एक बरगद का एक पेड़ जड़ से उखड़कर ज़मीन पर आ गिरा। इस दौरान एक महिला इसकी चपेट में आ गई। आसमान से गिरी बिजली ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। औरंगाबाद में भी बिजली मौत बनकर 5 लोगों पर गिरी।
Thunderstorm accompanied with Rain/Squall/Hailstone is likely to occur today during next 3 hours over some areas in Hardoi, Sitapur, Farrukhabad districts adjoining areas: Meteorological Department #Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) May 29, 2018
12 people dead, 28 injured due to thunderstorm in different parts of Jharkhand. More details awaited pic.twitter.com/3a6OllNKRP
— ANI (@ANI) May 29, 2018
झारखंड के कई इलाकों में मची तबाही
झारखंड में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। चतरा जिले के के लावालौंग के दीपुटांड़ में रविवार देर रात एक कच्चे मकान पर आसमानी बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मौसम अभी तीन दिन और खराब रहेगा।
Created On :   29 May 2018 9:23 AM IST