अमेरिका में हैदराबादी शख्स की चाकू से हत्या

Hyderabadi man stabbed in America
अमेरिका में हैदराबादी शख्स की चाकू से हत्या
अमेरिका में हैदराबादी शख्स की चाकू से हत्या
हाईलाइट
  • अमेरिका में हैदराबादी शख्स की चाकू से हत्या

हैदराबाद, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के जॉर्जिया में हैदराबाद के 37 वर्षीय एक शख्स की कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पीड़ित परिवार के हवाले से यह जानकारी दी गई।

यहां ग्रॉसरी स्टोर चलाने वाले मोहम्मद आरिफ मोहिउद्दीन पर थॉम्सटन शहर के क्रॉली स्ट्रीट पर पर उस वक्त चाकुओं से वार किया गया, जब उसने अपने घर का दरवाजा खोला।

घटना 1 नवंबर की है, जिसके बारे में उनके परिवार को सोमवार रात को पता चला, जो हैदराबाद के चंचलगुडा ओल्ड सिटी के रहने वाले हैं।

आरिफ की बीवी मेहनाज फातिमा ने विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर से अपील की है कि वह उनके और उनके ससुर खाजा मोहिउद्दीन के लिए आपातकालीन वीजा की व्यवस्था करें, ताकि वह अपने पति के अंतिम क्रियाकर्म में शामिल हो सकें।

मंत्री को लिखे अपने पत्र में उन्होंने वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास और अटलांटा में भारतीय वाणिज्य दूतावास से इस हत्या की जांच करने को कहा है।

आरिफ 10 साल से अमेरिका में रह रहे हैं। वहां उनकी एक किराने की दुकान है। लगभग दस महीने पहले वह अपने परिवारवालों से मिलने हैदराबाद गए थे। इनका एक दस माह का बच्चा भी है।

मेहनाज ने कहा कि उनके पति का अपने बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद था। आरिफ ने आखिरी बार 1 नवंबर को उनसे बात की थी।

अपने पत्र में मेहनाज ने लिखा, उन्होंने कहा था कि वह 30 मिनट में घर पहुंच जाएंगे और मुझसे बात करेंगे, लेकिन न ही उन्होंने फिर बात की और न ही मेरे कॉल का जवाब दिया। फिर उनके कुछ दोस्तों से मुझे पता चला कि उनकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है और पुलिस ने उनकी बॉडी को पास के किसी अस्पताल में पहुंचाया है।

मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) के नेता अंजेदुल्लाह खान ने उनके घर पहुंचकर पूरे परिवार को अपनी तरफ से सांत्वना दी है। उन्होंने तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री केटी। रामाराव से आग्रह किया कि वे हैदराबाद के वाणिज्य दूतावास से मेहनाज और खाजा मोहिउद्दीन को वीजा जारी करने का अनुरोध करें।

एएसएन/एसजीके

Created On :   3 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story