नरेश अग्रवाल के बयान पर जया ने कही ये बड़ी बात

I Am A Stubborn Lady, I Will Not Answer: Jaya Bachchan On Naresh Agarwals Comment
नरेश अग्रवाल के बयान पर जया ने कही ये बड़ी बात
नरेश अग्रवाल के बयान पर जया ने कही ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने नरेश अग्रवाल के बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "मैं एक जिद्दी महिला हूं, मैं जवाब नहीं दूंगी।"

गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने कहा था, "फिल्मों में नाचने और काम करने वालों से मेरी हैसियत कर दी गई। उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया। मैंने इसको भी बहुत उचित नहीं समझा। मैं बीजेपी में कोई शर्त पर नहीं आया। कोई राज्यसभा टिकट की मांग नहीं की है।" 

बता दें कि नरेश अग्रवाल के बयान की बीजेपी समेत सोशल मीडिया पर निंदा हो रही है। इसकी शुरुआत सबसे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है, लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है।" इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने भी नरेश के बयान पर आपत्ति जताई।

उधर अग्रवाल ने मंगलवार को जया पर दिए बयान पर सफाई देते हुए कहा, "मेरे बयान से किसी को कोई कष्ट हुआ है तो मुझे उसका खेद है। मुझे एसपी ने टिकट देना उचित नहीं समझा और जया को टिकट दिया। मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता हूं और खेद जताता हूं।" हालांकि पत्रकारों द्वारा बार-बार माफी मांगने के सवाल पर भी अग्रवाल ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी। उन्होंने उल्टे पूछा, "खेद शब्द का मतलब समझते हैं आप?" 
 

Created On :   13 March 2018 5:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story