दिल्ली वाले करना चाहते थे अहमद पटेल का हिसाब : वाघेला

डिजिटल डेस्क. अहमदाबाद. अहमद पटेल की जीत के बाद शंकर सिंह वाघेला ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि दिल्ली वाले उनका हिसाब करना चाहते थे, लेकिन वो जीत गए। मीडिया से वाघेला ने कहा कि अहमद भाई को बधाई, अच्छे सोबर आदमी है, दिल्ली वाले इनका हिसाब करना चाहते थे, लेकिन ये जीत गए। राज्यसभा चुनाव से पहले वाघेला ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें और क्रॉस वोटिंग करने वाले 8 कांग्रेस विधायकों को पार्टी ने निकाल दिया है।
दो विधायकों के वोट रद्द करने के चुनाव आयोग के फैसले पर भी वाघेला ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इसमें दखल नहीं देना चाहिए था। रिटर्निंग ऑफिसर को निर्णय देने का अधिकार था। वाघेला ने ये भी कहा कि अशोक गहलोत कर रहे थे कि वाघेला सीबीआई के दबाव में हैं, जबकि मैंने उनसे कहा था कि अहमद पटेल को तब तक वोट नहीं करूंगा, जब तक वो अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगते।
Created On :   10 Aug 2017 12:11 PM IST