काशीराम जयंती पर नई पार्टी की घोषणा करूंगा : चंद्र शेखर

I will announce new party on Kashiram Jayanti: Chandra Shekhar
काशीराम जयंती पर नई पार्टी की घोषणा करूंगा : चंद्र शेखर
काशीराम जयंती पर नई पार्टी की घोषणा करूंगा : चंद्र शेखर
हाईलाइट
  • काशीराम जयंती पर नई पार्टी की घोषणा करूंगा : चंद्र शेखर

लखनऊ, 12 मार्च (आईएएनएस)। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर ने यहां गुरुवार को कहा कि वह रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे।

गौरतलब है कि घोषणा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक दिवंगत काशीराम की जयंती पर होगी।

भीम आर्मी के प्रवक्ता के अनुसार, राजनीतिक संगठन के लिए संभावित नाम हैं आजाद बहुजन पार्टी, बहुजन आवाम पार्टी और आजाद समाज पार्टी।

पार्टी के अधिकतर नेताओं और पदाधिकारी चाहते हैं कि पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी हो, लेकिन चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद ही नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, भीम आर्मी अपना स्टूडेंट विंग पहले ही लांच कर चुकी है जिसका नाम भीम आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन (बीएएसएफ) है।

भीम आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है, जिसमें

उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है पर जोर डाला है।

चंद्र शेखर ने दलित, पिछड़ी जाति और मुस्लिमों को पार्टी का समर्थन करने का अनुरोध किया।

इसके अलावा 2 मार्च को लखनऊ यात्रा के दौरान भीम आर्मी प्रमुख ने संकेत देते हुए कहा था कि वह 2022 में अगले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पांच छोटे राजनीतिक दलों द्वारा शुरू किए गए भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होंगे।

Created On :   12 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story