Neta App बताएगा नेताओं की रिपोर्ट, आज चुनाव हुए तो भाजपा को लगेगा झटका
- 27 साल के प्रथम मित्तल ने डेवलप किया नेता ऐप।
- नया मोबाइल ऐप Neta को शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लॉन्च किया।
- विधायक-सांसदों की रिपोर्ट देगा नेता ऐप।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आज की तारीख में लोकसभा चुनाव कराए जाते है तो भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसी कुछ स्थिति मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कराएं जाने पर देखने को मिल सकती है। एमपी में 165 सीटों वाली भाजपा अब 117 सीटों पर सिमट सकती है। यह खुलासा नए मोबाइल "नेता ऐप" के जरिए हुआ है। इस ऐप के मुताबिक एमपी में कांग्रेस 58 से 105 सीटों पर पहुंच सकती है, जबकि बसपा 4 सीटों के फायदे के साथ 8 के आंकड़े तक पहुंच सकती है।
Neta App को शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लॉन्च किया। ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। लॉन्च होने के एक घंटे के भीतर एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप को 27 साल के प्रथम मित्तल ने डेवलप किया है। इस ऐप के मुताबिक वर्तमान में यदि लोकसभा चुनाव कराएं जाते है तो भाजपा को 212 सीटें मिल सकती हैं। यानी की उसे 70 सीटों का नुकसान हो सकता है। Neta ऐप के ओपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस को 66 सीटों का फायदा हो सकता है यानी उसकी संख्या 100 के पार पहुंच सकती है।
नए मोबाइल ऐप Neta को शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लॉन्च किया। ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। लॉन्च होने के एक घंटे के भीतर एक लाख से ज्यादा डाउनलोड हो गया। इस ऐप को 27 साल के प्रथम मित्तल ने डेवलप किया है।इस ऐप के मुताबिक वर्तमान में यदि लोकसभा चुनाव कराएं जाते है तो भाजपा को 212 सीटें मिल सकती हैं । यानी की उसे 70 सीटों का नुकसान हो सकता है। Neta ऐप के ओपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस को 66 सीटों का फायदा हो सकता है यानी उसकी संख्या 100 के पार पहुंच सकती है।
इस ऐप के माध्यम से विधायक-सांसदों को भी पता चलता है कि जनता के बीच उनकी रेटिंग क्या है और यह रेटिंग उनके काम के आधार पर तय होती है। बेहतर स्कोर के लिए उन्हें रोज़ काम करना होगा। ऐप निर्माता प्रथम मित्तल का कहना है कल औपचारिक रूप से लांच होने के बाद से ही हमारे 10 लाख यूजर बढ़ गए हैं और लगातार बढ़ रहे हैं। ऐप का दुरुपयोग न हो और रेटिंग में हेराफेरी की गुंजाइश न रहे इसके लिए हमने कई सेफगार्ड लगाए हैं। व्यक्ति की पहचान और मतदाता पहचान सुनिश्चित करने का बाद ही उसे वोट करने की इजाजत होती है। आधार समेत 4 स्तर की पहचान पड़ताल हम करते हैं ताकि यह जान सकें कि मतदाता असली है या नकली।
क्या है Neta ऐप
इस ऐप का इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति अपने इलाके के सांसद और विधायक के काम को न सिर्फ रेटिंग दे सकता है, बल्कि उसका रिपोर्ट कार्ड भी देख सकता है। इस ऐप के जरिए जितने लोगों ने अपने इलाके के सांसद और विधायकों को रेटिंग दी होगी, उसके हिसाब से एक ओपिनियन पोल दिखाया जाता है।
Created On :   28 Aug 2018 3:41 PM IST