बालाघाट में अवैध तरीके से चल रहा DPS !

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। परमीशन नहीं होने के बाद भी एक स्कूल संचालित किया जा रहा है। मामले में प्रशासन भी आंखें बंद कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता देख रहा है। मामला परसवाड़ा के इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल का है।
गौरतलब है कि परसवाड़ा में चल रहे दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास न तो मध्यप्रदेश बोर्ड की मान्यता है और न ही केंद्रीय बोर्ड की। इसके बाद भी स्कूल संचालित किया जा रहा है। जानकारी होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं कार्रवाई नहीं होने से स्कूल संचालक बेखौफ होकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है।
शिक्षा माफिया के खिलाफ लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा है तो यह क्षेत्र के आदिवासी अभिभावकों के बच्चों के शैक्षणिक भविष्य से खिलवाड़ है, जिस पर फौरन रोक लगाई जाए। कार्रवाई नहीं होने पर वे आंदोलन करेंगे।
दूसरी ओर बिना मान्यता के संचालित इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल को लेकर मानव अधिकार आयोग मित्र ने भी इसे गलत ठहराते हुए कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो इससे बच्चों के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है, जिससे उनके अधिकार के रूप में शासन से जो सुविधाएं मिलती हैं वह उन्हें नहीं मिलेगी।
Created On :   26 July 2017 9:20 AM IST