आईएमडी ने मौसम बुलेटिन में दिखाया, गिलगित-बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद भारत का हिस्सा,

IMD showed in weather bulletin, Gilgit-Baltistan and Muzaffarabad part of India,
आईएमडी ने मौसम बुलेटिन में दिखाया, गिलगित-बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद भारत का हिस्सा,
आईएमडी ने मौसम बुलेटिन में दिखाया, गिलगित-बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद भारत का हिस्सा,

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर-गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों के लिए मौसम बुलेटिन जारी कर रहा है, क्योंकि यह भारत के हिस्से हैं।

यह माना जाता है कि देश हमेशा अपनी स्थिति पर कायम है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, आईएमडी पूरे जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के लिए मौसम बुलेटिन जारी कर रहा है। हम बुलेटिन में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद का भी उल्लेख कर रहे हैं, क्योंकि वे भारत के हिस्से हैं।

उन्होंने कहा, लंबे समय से आईएमडी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल आदि के लिए गंभीर मौसम पूवार्नुमान जारी कर रहा है। हम अपने राष्ट्रीय बुलेटिन में इस जानकारी का उल्लेख करते थे। पिछले दो दिनों से हमने अपने क्षेत्रीय बुलेटिन में भी इस जानकारी का उल्लेख करना शुरू कर दिया है।

Created On :   7 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story