यूपी : जौनपुर सड़क दुर्घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल

in a road accident in Jounpur 5 dead 8 injured
यूपी : जौनपुर सड़क दुर्घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल
यूपी : जौनपुर सड़क दुर्घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल
हाईलाइट
  • 8 श्रद्धालु घायल इलाज जारी।
  • जौनपुर सड़क हादसे में 5 की मौत।
  • श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी हुई हादसे का शिकार।

डिजिटल डेस्क, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 8 घायल हैं। दरअसल ये सभी इलाहाबाद स्थित प्रसिद्ध कड़े मानिकपुर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। जौनपुर रायबरेली हाई वे पर निकामुद्दीनपुर गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी  गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक अन्य 4 व्हीलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जाोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा शुक्रवार रात करीब 2 बजे हुआ। 

 


घायलों का इलाज जारी
हादसा श्रद्धालुओं से भरी फोर व्हीलर के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकराने के चलते हुआ । ये सभी इलाहाबाद के प्रसिद्ध कड़े मानिकपुर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा जौनपुर के  निकामुद्दीनपुर गांव के पास  हुआ। हादसा इतना भीषण था कि 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। सभी घायलों को इलाज के लिए वाराणासी रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

 

Created On :   4 Aug 2018 10:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story