सिर अलग, पैर अलग, फ्रिज से तीन टुकड़ों में मिली युवक की लाश

In Delhi chopped body of bartender found in fridge
सिर अलग, पैर अलग, फ्रिज से तीन टुकड़ों में मिली युवक की लाश
सिर अलग, पैर अलग, फ्रिज से तीन टुकड़ों में मिली युवक की लाश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में 30 साल के एक युवक का शव फ्रिज में 3 टुकड़ाें में मिला है। जिसके बाद से पूरे इलाके के लोग सिहर गए हैं। मृतक का नाम विपिन चंद जोशी है। विपिन उत्तराखंड का रहने वाला था और वह पिछले 7 साल से एक होटल में बार टेंडर का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि वो 4 दिनों से गायब था। घरवालों की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो विपिन का शव उसके ही एक दोस्त के घर के फ्रिज में मिला। पुलिस विपिन के दोस्त की तलाश कर रही है। 

3 टुकड़ो में मिली लाश

गौरतलब है कि मामला दिल्ली के महरौली के सैदुलाजाब इलाके का है। इलाके के फ्लैट नंबर 492 में विपिन की लाश एक फ्रिज से 3 टुकड़ों में मिली है - सिर अलग, पैर अलग और बाकी शरीर अलग, जिसे देखकर पुलिस के पैराें तले जमीन खिसक गई।

4 दिन से गायब था विपिन

जानकारी के अनुसार विपिन 10 अक्टूबर से लापता था। परिवार ने 14 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। छानबीन में पता चला कि आखिरी बार विपिन को उसके साथ काम करने वाले बादल मंडल नाम के शख़्स के साथ देखा गया था। शनिवार को पुलिस जब बादल के घर पहुंची तो दरवाज़ा बाहर से लॉक था और घर के पास से तेज़ बदबू आ रही थी। मास्क लगाकर पुलिस घर में दाखिल हुई और फ्रिज खोला तो विपिन की लाश को तीन टुकड़ाें में पाया। 

बता दें कि पुलिस को कमरे से वो चॉपर भी मिला है जिससे लाश के टुकड़े किए गए। साथ ही शराब की कुछ बोतलें भी मिली हैं। पुलिस अब बादल की तलाश कर रही है क्योंकि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ सकेगा।

Created On :   15 Oct 2017 10:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story