स्मॉग: इमर्जेंसी हुई तो दिल्ली समेत 6 शहरों में लागू होगा ऑड-ईवन

In emergency Odd-Even will be implemented in six cities of NCR
स्मॉग: इमर्जेंसी हुई तो दिल्ली समेत 6 शहरों में लागू होगा ऑड-ईवन
स्मॉग: इमर्जेंसी हुई तो दिल्ली समेत 6 शहरों में लागू होगा ऑड-ईवन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में स्मॉग एक बार फिर कहर बरपाने की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित इन्वाइरनमेंट पलूशन-प्रिवेंशन ऐंड कंट्रोल अथॉरिटी (EPCA) ने इससे निपटने की तैयारी भी कर ली है। EPCA ने शुक्रवार को कहा है कि राजधानी में अगर स्मॉग के चलते प्रदूषण का इमर्जेंसी स्तर 48 घंटों तक बना रहता है तो दिल्ली समेत एनसीआर के छह शहरों में ऑड-ईवन लागू कर दिया जाएगा। इन 6 शहरों में दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम शामिल है।

EPCA ने कहा है कि स्मॉग की आहट देख फिलहाल एनसीआर के 6 शहरों में यह लागू किया जाएगा। एनसीआर के बाकी शहरों को इससे छूट मिलेगी। EPCA ने यह भी कहा कि ऑड-ईवन लागू करने की सूचना सभी शहरों को पहले ही दे दी जाएगी।

EPCA ने शुक्रवार को एनसीआर के अधिकारियों से मीटिंग कर स्मॉग से निपटने के लिए उपायों पर चर्चा की। EPCA के चेयरमैन डॉ. भूरे लाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन फार्मूले को कम-से-कम छूट के साथ लागू किया जाएगा। उन्होंने यह तो नहीं बताया कि यह कब से कब तक लागू होगा, लेकिन यह जरूर बताया कि इसकी सीमा दो दिन होगी या हफ्ते भर यह प्रदूषण पर निर्भर करता है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में स्मॉग ने जबरदस्त तरीके से डेरा जमाया हुआ था। उत्तर राज्यों में हुई बर्फबारी और दिल्ली में हल्की बारिश से जहरीली हवा से राहत मिली थी, लेकिन अब दिल्ली में एक बार स्मॉग का डर सता रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 28 नवंबर से पहले दिल्ली में प्रदूषण बढ़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 28 नवंबर के बाद स्थिति दिल्ली में स्थिति काफी गंभीर हो सकती है। प्रदूषण स्तर की बात करें तो दिल्ली में पिछले तीन दिनों से प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में चल रहा है।

Created On :   25 Nov 2017 12:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story