लखनऊ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

In Lucknow, miscreants shot young man
लखनऊ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
लखनऊ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

लखनऊ, 24 अगस्त (आईएएनएस) उत्तर प्रदेश की राजधानी के डालीगंज इलाके में कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को सोमवार सुबह अज्ञात लोगों ने गोली मार दी।

दास को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हमलावर शादी के लिए परिसर को बुक करने के लिए मठ में आए थे।

डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बुकिंग से संबंधित कुछ विवाद होने के कारण दास को गोली मारी गई। डीसीपी ने कहा कि कबीर मठ के सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया जा रहा है।

दिलचस्प बात यह है कि साल 2015 में भी धीरेंद्र दास को इसी तरह की परिस्थितियों में गोली मार दी गई थी और बाद में मामला एक आंतरिक विवाद से संबंधित निकला।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   24 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story