नेगेटिविटी दूर करने युवाओं ने बनाया क्लब, भारत के 8 शहरों के अलावा विदेशी भी शामिल

In order to remove negativity youth formed clubs in 8 cities of India and also included foreigners
नेगेटिविटी दूर करने युवाओं ने बनाया क्लब, भारत के 8 शहरों के अलावा विदेशी भी शामिल
नेगेटिविटी दूर करने युवाओं ने बनाया क्लब, भारत के 8 शहरों के अलावा विदेशी भी शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हर जगह इन दिनों कोरोना-कोरोना-कोरोना,चारों ओर बस कोरोना का ही रोना चल रहा है। शहर, बस्ती और प्रत्येक शख्स कोरोना के बारे में ही बात करता नजर आ रहा है। खैर कोरोना वैश्विक महामारी है,साथ ही आम जन को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने से हर कोई इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है। सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर कोरोना से रिलेटेड मैसेजेस वायरल हो रहे हैं।

शुभप्रभात का मैसेज भी कोरोना के वायरस के साथ भेजा जा रहा है। कुछ युवाओं का मानना है कि कोरोना के कारण वातावरण में नेगेटिविटी भी फैल रही है। इसलिए युवाओं ने इस नेगेटिविटी को दूर करने के लिए ऑनलाइन “#नॉटएफाइट क्लब’ बनाया है। इस क्लब में भारत के 8 शहरों के साथ ही यूएई,यूएसए आदि देश के युवा भी इससे जुड़ रहे हैं। युवाओं ने सोचा कि 21 दिन के लॉकडाउन पर वीडियो कॉल को प्रोडेक्टिव बनाया जाए। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऑनलाइन  क्लब के बारे में पोस्ट किया।

ऑनलाइन वीडियोकॉल से जुड़ते हैं सभी
ऑनलाइन “#नॉटएफाइट क्लब” में युवा एक साथ ऑनलाइन होते है। क्लब का कोई एक सदस्य 15 मिनिट की पीपीटी प्रेजेंट करता है । इसके बाद अन्य मेम्बर उस विषय पर सवाल-जवाब करते हैं। इसके लिए सभी मेम्बर्स के पास 20 से 30 मिनट का समय होता है। अभी तक क्लब में मिनिमलिज्म (चीजों को छोटा करके फिट करना), पब्लिक स्पीकिंग, पेरेंटिंग, हेल्थ एंड फिटनेस, सोशल मीडिया व भारतीय शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई है।

सबसे मुख्य बात यह है कि क्लब में कोविड-19 यानि कोरोना के बारे में कोई बात नहीं होती है। क्लब बनाने का उद्देश्य कोरोना के कारण फैली नेगेटिविटी को खत्म कर सकारात्मक विचार लाना है। क्लब के माध्यम से बने  नए दोस्त बनने से सभी उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। क्लब में शामिल होने के लिए कोई भी चार्जेस नहीं है। क्लब में कई महिलाएं भी शामिल हैं।

Created On :   6 April 2020 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story