AAP को इनकम टैक्स का नोटिस, कहा दो खातों का हिसाब

Income Tax Department Slaps AAP With Rs 30.67 Crore Notice
AAP को इनकम टैक्स का नोटिस, कहा दो खातों का हिसाब
AAP को इनकम टैक्स का नोटिस, कहा दो खातों का हिसाब


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इनकम टैक्स का शिकंजा केवल बड़े उद्योगपतियों पर ही नहीं हैं बल्कि राजनीतिक पार्टियों पर भी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी "आप" को 30 करोड़ 67 लाख रुपये का नोटिस भेजा है। आईटी डिपार्टमेंट के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने 13 करोड़ रुपये की आय का खुलासा नहीं किया है। इसी के ही साथ आईटी ने कहा है कि 462 ऐसे दान दाता हैं जिनकी पूरी जानकारी आप ने अब तक नहीं दी है। इन सभी लोगों ने पार्टी को 20 हजार से ज्यादा रुपये का दान दिया था। बताया जा रहा है कि पार्टी फंड में इन लोगों द्वारा प्राप्त आय करीब 6 करोड़ 26 लाख रुपये है।  नोटिस के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान आम आदमी पार्टी की कर योग्य आय 68.44 करोड़ आंकी गई है, लेकिन पार्टी ने 13 करोड़ रुपये के दान का कोई खुलासा नहीं किया है।

इनकम टैक्स विभाग का दावा है कि आम आदमी पार्टी इस मामले में सही जवाब नहीं दे रही है। नोटिस ने मुताबिक आप ने चंदे की राशि देने वाले लोगों के नाम पते भी नहीं बताए है। आप पर आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने हवाला के जरिए 2 करोड़ रुपये लिए हैं।

राजनीति में स्वच्छता और पारदर्शिता के एजेंडे के साथ सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के लिए आईटी विभाग के नोटिस परेशान हो सकती है। आपको बता दें कि रविवार को ही आम आदमी पार्टी ने अपनी स्थापना के 5 साल पूरे किए थे। इस मौके पर दिल्ली के रामलीला मैदान में AAP के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया था। 


उन्होंने गुजरात चुनाव के संदर्भ में कहा था कि वहां पर लोग बीजेपी को हराने के लिए वोट करें। केजरीवाल ने कहा था कि जहां कही भी आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार हो लोग उसे वोट करें। जहां आप का उम्मीदवार नहीं हो तो वहां बीजेपी के खिलाफ किसी जीतने वाले प्रत्याशी को वोट करें।

Created On :   27 Nov 2017 3:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story