लोगों का मोदी सरकार पर भरोसा घटा फिर भी विश्व की टॉप 3 गवर्नमेंट में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स में इंडिया की रैंकिंग में भले ही थोड़ी गिरावट आई हो, लेकिन देश की जनता का भरोसा अब भी मोदी सरकार पर कायम है। पिछले साल जहां भारत इस रैंकिग में टॉप पर था वहीं इस साल वह दो पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर आ गया है। हालांकि इस लिस्ट में दूसरी बार भारत का टॉप थ्री में रहना ये दर्शाता है कि कई कड़े फैसलों के बाद भी भारत की जनता का भरोसा मोदी सरकार से डिगा नहीं है। हां ये जरूर है कि ये भरोसा थोड़ा कम हुआ है। मालूम हो कि ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स हर साल देश का जनता का अपनी सरकार पर कितना भरोसा है इसे लेकर रैकिंग जारी करता है। हाल ही में स्विटजरलैंड के दावोस में ये रैंकिंग जारी की गई है।
चीन टॉप पर
कम्युनिकेशन मार्केटिंग फर्म ईडलमैन के जारी किए गए ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स में चीन ने पहली पायदान पर कब्जा किया है। चीन की जनता का भरोसा पिछले साल की तुलना अपनी सरकार पर ज्यादा बढ़ा है। रैंकिंग के मुताबिक, चीन के 2017 में 67 पॉइंट्स थे और वह तीसरे नंबर पर था, जबकि 2018 में 7 पॉइंट्स के उछाल के बाद 74 अंकों के साथ वह टॉप पर है। भारत की रैंकिंग की बात करे तो पिछले साल भारत के पास 72 पॉइंट्स थे। इस साल भारत को चार पॉइंट्स का नुकसान हुआ है। 68 पॉइंट्स के साथ भारत तीसरे पायदान पर है।
अमेरिका को सबसे ज्यादा नुकसान
अमेरिका कि जनता का भरोसा उनकी सरकार से सबसे ज्यादा कम हुआ है। ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स में अमेरिका को 9 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है। इसका मतलब ये है कि जनता के भरोसे पर ट्रंप सरकार पूरी तरह से खरी नहीं उतर पा रही है।
बिजनेस में सुधार की जरूरत
मीडिया, एनजीओ और बिजनस को मिलाकर भारत की सम्मिलित ट्रस्ट रेटिंग मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर है। खासतौर पर दावोस में अपने भाषण के दौरान जीएसटी और नोटबंदी जैसे कड़े आर्थिक सुधारों को लागू करने की परेशानियों शामिल करना मोदी सरकार के लिए फायदेमंद रहा। हालांकि बिजनेस को लेकर भारत की रेटिंग अच्छी नहीं रही। बिजनेस हेडक्वार्टर के मामले में भारत सबसे कम विश्वनीय देशों में आता है।
जीएसटी और नोटबंदी जैसे कड़े आर्थिक सुधारों के बीच यह रैंकिंग सरकार में उत्साह भरने का काम करेगी। सरकार के अलावा जनता बिजनस वर्ग, मीडिया और एनजीओ को किस तरह देखती है, उस मामले में भी भारत "ट्रस्ट जोन" में आता है।
Created On :   29 Jan 2018 9:30 AM IST