असम्पशन आइलैंड पर नेवल बेस बनाने के लिए भारत ने सेशल्स को मनाया, यह होगा फायदा
- यह नेवल बेस भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
- असम्पशन आइलैंड पर नौसैनिक अड्डा बनाने को लेकर सोमवार को भारत और सेशल्स के बीच सहमति बन गई।
- हिंद महासागर में इस प्रोजेक्ट से भारत को सामरिक लाभ होगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम्पशन आइलैंड पर नौसैनिक अड्डा बनाने को लेकर सोमवार को भारत और सेशल्स के बीच सहमति बन गई। इस सहमति ने भारत की चिंताओं को भी दूर कर दिया है क्योंकि यह नेवल बेस भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हिंद महासागर में इस प्रोजेक्ट से भारत को सामरिक लाभ होगा। बता दें कि पिछले दिनों सेशल्स ने भारत के साथ इस आइलैंड पर नेवल बेस बनाने के समझौते को रद्द करने का ऐलान किया था।
#WATCH PM Narendra Modi and President of Seychelles Danny Faure issue a joint statement https://t.co/z1dpCjQMpP
— ANI (@ANI) June 25, 2018
हितों को ध्यान में रखकर बनी सहमति
इस सहमति के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक दूसरे की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए असम्पशन आइलैंड पर नेवल बेस बनाने के प्रोजेक्ट पर हम सहमत हुए हैं। वहीं सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉर ने कहा कि असम्पशन आइलैंड प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई और हम एक-दूसरे के हितों का ध्यान रखते हुए साथ मिलकर काम करेंगे। फॉर ने बहुपक्षीय कारोबार समझौतों, सुरक्षा और डिफेंस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता की प्रशंसा की। बता दें कि इससे पहले डैनी फॉर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जब वह भारत आएंगे तो असम्पशन आइलैंड को लेकर कोई चर्चा नहीं करेंगे। डैनी फॉर का कहना था कि इस प्रोजेक्ट के सभी उद्देश्य खत्म हो चुके हैं और सेशल्स अगले साल अपने धन से सैन्य अड्डे का निर्माण करेगा। फॉर का ये कदम चीन को काउंटर करने के लिए भारत की कवायद को झटका माना जा रहा था।
Under leadership of PM Modi,India has visionary understanding of what"s at stake,especially in terms of securitydefenceto address challenges of our time when it comes to climate change,multilateral trade negotiationsbridge gaps of inequality:President of Seychelles Danny Faure pic.twitter.com/ljx6gNMQYt
— ANI (@ANI) June 25, 2018
भारत को होगा सामरिक फायदा
नेवल बेस पर सहमति बनना भारत के लिए सामरिक तौर पर अच्छी खबर है। हिंद महासागर में इस प्रोजेक्ट से भारत को सामरिक लाभ होगा। पीएम मोदी ने कहा, भारत और सेशल्स प्रमुख सामरिक सहयोगी हैं। हम लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों का सम्मान करते हैं और हिंद महासागर में शांति, सुरक्षा और स्थिरता कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि सेशल्स के राष्ट्रपति इन दिनों भारत यात्रा पर है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉर की बैठक के बाद दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। भारत ने सेशल्स को समुद्री सुरक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए 10 करोड़ डालर कर्ज देने की भी घोषणा की।
Delhi: PM Narendra Modi and President of Seychelles Danny Faure witness signing of 6 MoUs between India and Seychelles. pic.twitter.com/68mZcn0ZaY
— ANI (@ANI) June 25, 2018
India Seychelles are major strategic partners. We respect the core values of a democracy and share the geo-strategic vision to maintain the peace, security and stability in the Indian Ocean: PM Narendra Modi pic.twitter.com/yHcJ7O14cR
— ANI (@ANI) June 25, 2018
We have given 100 million dollars to Seychelles on credit for defence sector: PM Narendra Modi pic.twitter.com/fi1Wpjh3ci
— ANI (@ANI) June 25, 2018
Created On :   25 Jun 2018 6:15 PM IST