मोदी की 3 साल में 64 विदेश यात्राओं से देश को फायदा नहीं हुआ : कांग्रेस

India has no benefit from Prime Ministers foreign visits
मोदी की 3 साल में 64 विदेश यात्राओं से देश को फायदा नहीं हुआ : कांग्रेस
मोदी की 3 साल में 64 विदेश यात्राओं से देश को फायदा नहीं हुआ : कांग्रेस

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं को लेकर आज हमला बोला और कहा कि इस अब तक भारत को पीएम की किसी भी विदेश यात्रा का थोड़ा सा भी फायदा नहीं हुआ है। पार्टी ने कहा कि अब तो समय ही बताएगा कि पीएम की मौजूदा इजरायल यात्रा से क्या लाभ होगा।

कांग्रेस की टिप्पणी ऐसे समय आई, जब पीएम तीन दिन की इजरायल यात्रा पर रवाना हुए। यह भारत के किसी पीएम की पहली इजरायल यात्रा है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने दावा किया कि तीन साल से अधिक समय में 64 यात्राएं देश के लिए ठोस लाभ सुनिश्चित करने की जगह टीवी शो के जरिये घरेलू भारतीय दर्शकों तक ही केंद्रित रही हैं। उन्होंने कहा, केवल समय ही बताएगा कि 65वीं यात्रा से भारत को किस तरह लाभ होगा, लेकिन यदि आप ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो भारत को पिछली यात्राओं से थोड़ा सा भी फायदा नहीं हुआ है।

Created On :   4 July 2017 2:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story