चीन को जवाब देने आ रही है नई सबमरीन 'INS अरिदमान'

India second nuclear armed submarine INS Aridman set for launch
चीन को जवाब देने आ रही है नई सबमरीन 'INS अरिदमान'
चीन को जवाब देने आ रही है नई सबमरीन 'INS अरिदमान'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का रक्षा बजट भले ही चीन के मुकाबले काफी कम है, लेकिन भारत हमेशा से अपने हथियारों को आधुनिक करने पर जोर देते आया है। हो सकता है कि भारत के पास चीन से कम टेक्नोलॉजी हो, लेकिन भारत के हथियार चीन को जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है। अब इंडियन नेवी की ताकत पहले से और ज्यादा बढ़ने वाली है क्योंकि अब इंडियन नेवी के जखीरे में परमाणु हथियार से लैस सबमरीन "INS अरिदमान" शामिल होने जा रही है। INS अरिदमान को बड़े ही गुप्त तरीके से बनाया जा रहा है और अब ये जल्द ही इंडियन नेवी में शामिल होने वाला है। 

क्या होगा इसमें खास? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक INS अरिदमान भारत की पहली परमाणु सबमरीन INS अरिहंत के मुकाबले ज्यादा शक्तिशाली और बेहतर तरीके से काम करेगी। हालांकि अभी तक इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि इसे अभी जमीन पर लाया जा चुका है और जल्द ही इसे पानी में उतारा जाएगा। INS अरिदमान दिखने में भी काफी बड़ा है और इसे विशाखापट्टनम के शिपयार्ड में तैयार किया गया है। 

कब तक होगी ये लॉन्च? 

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस सबमरीन को अगले 2 महीनों के अंदर लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद पीएम मोदी इसे इंडियन नेवी को सौंप देंगे। बताया जा रहा है कि जब 2009 में देश की पहली परमाणु सबमरीन INS अरिहंत पेश हुई थी, तभी से अरिदमान का काम शुरु हो गया था। खास बात ये है कि अरिहंत को बनने में 11 साल लगे थे, जबकि अरिदमान सिर्फ 8 साल में ही बनकर तैयार हो गई। 

Created On :   26 Aug 2017 8:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story