जिंदगी बचाने भाग रहे थे रोहिंग्या, लेकिन साबित हुआ मौत का सफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहिंग्या मुसलमानों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई, जिसमें डूबने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी।
संयुक्त राष्ट्र की विस्थापन मामलों की एजेंसी इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के प्रवक्ता जोएल मिलमैन ने दुर्घटना का जिक्र करते हुए जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 40 लापता हैं और माना जा रहा है कि उनकी डूबने से मौत हो गयी।
उन्होंने कहा कि अब मृतक संख्या 60 के आसपास होगी। प्रत्यक्षदर्शियों और हादसे में बचे हुए लोगों ने बताया कि नौका अशांत समुद्र में तट से कुछ ही मीटर दूर थी लेकिन मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते यह पलट गई। एक स्थानीय दुकानदार मोहम्मद सुहैल ने बताया कि वे हमारी आंखों के सामने डूबे। मिनटों के बाद ही लहरें शवों को तट पर ले आई।
भारत ने की हिंदुओं के दोषियों की सजा की मांग
रोहिंग्या मुद्दा आज दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि म्यांमार में हिंदुओं की सामूहिक कब्रें मिलने के बाद भारत ने शुक्रवार को म्यांमार सरकार से दोषियों को सजा देने की मांग की है।
दरअसल म्यांमार के रखाइन में सेना की कार्रवाई और उससे रोहिंग्या समुदाय के पलायन को लेकर म्यांमार की सेना और सरकार पूरी दुनिया के निशाने पर है। इस बीच म्यांमार की सेना ने एक बड़ा दावा किया है। म्यामांर की सेना ने कहा था कि रखाइन में 28 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। उनकी सामूहिक कब्र मिली है। म्यांमार की सेना ने रोहिंग्या आतंकियों पर इस क्रूर अपराध का आरोप लगाया है।
"भारत हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है"
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि म्यांमार के स्टेट काउंसलर के ऑफिस से जारी बयान के अनुसार इन कब्रों में पाए गए सभी शव हिंदुओं के हैं। रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने इन कब्रों के बारे में प्रेस रिपोर्ट देखी हैं और म्यांमार सरकार के आधिकारिक बयान पर गौर किया है। उन्होंने कहा कि भारत हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है।
उन्होंने कहा कि "हम इस बात पर बल देते हैं कि आतंकवाद का कोई भी कृत्य न्यायोचित नहीं है, जिसमें आम नागरिकों को निशाना बनाया जाता है। हमें उम्मीद है कि वहां के अधिकारी अपराध के शिकार लोगों को न्याय दिलाने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सुरक्षा की भावना और सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए पीड़ितों के परिवारों को सभी संभव सहायता प्रदान की जाएगी"।
Created On :   30 Sept 2017 8:42 AM IST