भारतीय सेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश, दो पायलटों की मौत

भारतीय सेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश, दो पायलटों की मौत
हाईलाइट
  • भारतीय वायु सेना का ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश
  • विमान में सवार दो पायलटों की मौत

डिजिटल डेस्क, बेंगुलरू। भारतीय सेना का ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसमें 2 पायलटों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एयरपोर्ट पर हुआ। प्लेन में दो ही पायलट सवार थे। हादसे के वक्त दोनों प्लेन से पैराशूट के साथ कूद गए थे। एक पायलट की मौत प्लेन के मलबे पर गिरने से हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

 

बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी 2019 को उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के खेतिमपुर में एयरफोर्स का जगुआर प्लेन क्रैश हुआ था। हादसे के बाद प्लेन में आग लग गई थी। हालांकि, विमान के पायलट ने पैराशूट के जरिए अपनी जान बचा ली थी। ये सुपर सोनिक विमान जगुआर फ्रांस में बना था, जो कम ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम है और दूर तक मार कर सकता है। इसके अलावा गुजरात के कच्छ में पिछले साल 5 जून को भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एयर कमोडोर रैंक के अफसर संजय चौहान शहीद हो गए थे। बताया गया था कि एयरक्राफ्ट ने रुटीन ट्रेनिंग के लिए जामनगर से उड़ान भरी थी।
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   1 Feb 2019 12:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story