जवान को सजा, सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान चला गया था पाकिस्तान

डिजटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल सितंबर में की गई "सर्जिकल स्ट्राइक" के वक्त इंडियन आर्मी का एक जवान गलती से बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान चला गया था। इस मामले में अब आर्मी कोर्ट ने इस जवान को दोषी पाते हुए उसे 3 महीने की सजा देने की सिफारिश की है। इस सोल्जर का नाम चंदू बाबूलाल चव्हाण है और पिछले साल LOC पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान चंदू गलती से बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान चला गया था। हालांकि सजा के समय को अभी सीनियर अफसरों की मंजूरी मिलना बाकी है। बता दें कि इसी साल जनवरी में पाकिस्तान ने चंदू भारत को सौंप दिया था।
कोर्ट मार्शल ने सुनाई है सजा
चंदू बाबूलाल मामले में सुनवाई कर रही जनरल कोर्ट मार्शल ने चंदू को 3 महीने कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उसे मिलने वाली पेंशन में भी 2 साल की कटौती करने की सिफारिश की गई है। हालांकि ये सजा चंद को तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक आर्मी के सीनियर ऑफिसर्स मंजूरी नहीं देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, कोर्ट का मानना है कि चंदू गलती से नहीं, बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक करने गए ऑफिसर्स से नाराज होकर पाकिस्तान चला गया था और इसी कारण चंदू को दोषी माना गया है। चंदू चाहें तो सजा के खिलाफ अपील भी कर सकते हैं। फिलहाल चंदू 37-नेशनल राइफल्स में तैनात थे।
क्या था मामला?
दरअसल, उरी हमले के बाद भारत ने पिछली साल 29 सितंबर को पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर (POK) में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन में इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की कई पोस्ट को तबाह कर दिया था और साथ ही कई पाकिस्तानी रेंजर्स और आतंकियों को मार गिराया था। सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ घंटों के बाद 22 साल के चंदू बाबूलाल चव्हाण गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) को पार कर गए थे, जिसके बाद वहां पाक रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि 21 जनवरी को पाकिस्तान ने चंदू को वापस भारत को सौंप दिया था।
पाक में चंदू को किया गया टॉर्चर
21 जनवरी को पाकिस्तान से रिहा होने के बाद चंदू ने पाक में उनके ऊपर किए गए टॉर्चर के बारे में खुलासा किया था। चंदू का कहना था कि "उन्हें इन 4 महीनों की कैद की सजा के दौरान रोज टॉर्चर किया गया। इतना ही नहीं रेगुलर उनकी बॉडी में ड्रग्स भी इंजेक्ट किया जाता था।" इसके अलावा गुजरात के जामनगर में तैनात चंदू के भाई भूषण ने भी दावा किया था, उनके भाई की बॉडी पर कई जगह चोटें थी और साथ ही उनकी दाहिने हाथ की उंगलियों पर भी काफी जख्म थे।



Created On :   26 Oct 2017 8:02 AM IST