सीनियर्स का साथ देने जूनियर पहलवानों ने अध्यक्ष के क्षेत्र में चल रही नेशनल चैंपियनशिप का किया बॉयकॉट
- सीनियर राष्ट्रीय ओपन टूर्नामेंट 21 से 23 जनवरी के बीच होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलवानोऔर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच विवाद गहराता जा रहा है। पहले से ही दिग्गज पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं और अब गोंडा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप से भी पहलवानो ने नाम वापस लेकर वापस लौटना शुरू कर दिया है।
यह खिलाड़ी गोंडा के नंदिनी नगर स्थित कुश्ती स्टेडियम में नेशनल चैंपियनशिप खेलने गए थे। लेकिन उन्होंने अब इस टूर्नामेंट को बॉयकॉट करने का निर्णय लिया है। खिलाड़ियों का कहना है कि वह अपनी मर्जी से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे है। वह पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे अपने सीनियर्स से मिलने जाएंगे और उसके बाद घर चले जाएंगे। खिलाड़ियों ने आगे कहा कि उनका मनोबल पूरी तरीके से गिर चुका है और चैंपियनशिप की व्यवस्थाएं भी नेशनल लेवल कम्पटीशन के स्तर की नहीं है।
इस नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों के खिलाड़ी आए हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा था कि कई एथलीट मेरे साथ भी हैं।
अपने सीनियर्स का देंगे साथ
वापस खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें अपने सीनियर्स के साथ खड़ा होना है और वह अब किसी कीमत पर नहीं रुकेंगे। वह यहां से सीधे जंतर-मंतर पर जाएंगे और अपने सीनियर खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे और फेडरेशन के खिलाफ बैठेंगे।
तीन दिन से धरने पर बैठे है पहलवान
3 दिन से बृजभूषण शरण के इस्तीफे की मांग कर रहे दिग्गज पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ में यौन उत्पीड़न की शिकायत की है। इससे पहले गुरुवार को पहलवानो ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी, जहां उनके साथ यह बैठक 4 घंटे तक चली थी। अनुराग ठाकुर अभी भी बृजभूषण के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच डब्ल्यूएफआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सीनियर राष्ट्रीय ओपन टूर्नामेंट 21 से 23 जनवरी तक गोंडा में तय कार्यक्रम के अनुसार होगा और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी पहलवान पहुंचे।
Created On :   20 Jan 2023 6:24 PM IST