देश की इस बेटी ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने भी की तारीफ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा की 16 वर्षीय शिवांगी पाठक को माउंट एवरेस्ट पर फतेह हासिल करने के लिए बधाई दी।
- भारत की शिवांगी पाठक एवरेस्ट की चोटी पर विजय प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनी है।
- माउंट एवरेस्ट की यात्रा शुरू करने के लिए पर्वतारोहियों की एक टीम अप्रैल में नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंची थी
- शिवांगी पाठक ने 6 अप्रैल को एवरेस्ट के बेस केम्प से अपनी यात्
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक और बार भारत की बेटी ने देश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा की 16 वर्षीय शिवांगी पाठक को माउंट एवरेस्ट पर फतेह हासिल करने के लिए बधाई दी। भारत की शिवांगी पाठक एवरेस्ट की चोटी पर विजय प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनी है।
Stupendous accomplishment. Congratulations to Shivangi! https://t.co/tsINI206xq
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2018
6 अप्रैल को की थी शुरुआत
माउंट एवरेस्ट की यात्रा शुरू करने के लिए पर्वतारोहियों की एक टीम अप्रैल में नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंची थी। शिवांगी पाठक ने 6 अप्रैल को एवरेस्ट के बेस केम्प से अपनी यात्रा शुरू की थी।
शिवांगी पाठक ने कहा था, "मैं अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए यहां हूं। मेरा मिशन है कि मैं इस खूबसूरत ग्रह पर हर पर्वत को जीत पाऊं,"
इस इंस्टीट्यूट से ली ट्रेनिंग
शिवांगी ने जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेन से बेसिक और एडवॉन्स मॉउन्टेनियरिंग कोर्स पूरा किया है। उन्होंने कश्मीर के ग्लेशियर में विभिन्न ऊंचाई प्रशिक्षण में भी भाग लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
This calls for double congratulations...for a successful climb and furthering the message of cleanliness! Very proud. https://t.co/HMfrmsB0sJ
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल से पर्वतारोहियों के एक समूह को भी बधाई दी जिन्होंने स्वच्छ गंगा स्वच्छ हिमालय अभियान के हिस्से के रूप में चोटी पर चढ़ाई की। दरअसल, सुरक्षा बल के पर्वतारोही स्वच्छ हिमालय अभियान के तहत माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों द्वारा छोड़े गए कचरे को वापस लेकर आएंगे।
Created On :   22 May 2018 2:12 PM IST